ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बल प्रयोग कर रही सरकार, MHA के कड़े रुख पर CPM ने लगाए आरोप

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में करीब 10 हजार जवानों की तैनाती की है. सभी मस्जिदों को की निगरानी का फैसला भी किया गया है. इस मामले को लेकर सीपीएम के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. जानें बातचीत के दौरान मोल्ला ने क्या कुछ कहा....

सीपीएम के वरिष्ठ नेता हनन मुल्ला
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 6:14 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 100 टुकड़ियों को भेजने के फैसले के बाद गृह मंत्रालय ने श्रीनगर की सभी मस्जिदों की निगरानी का एलान किया है. इस पर कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि सरकार कश्मीर मामले पर बातचीत की जगह बल का उपयोग कर रही है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने कहा, 'केंद्र सरकार केवल जम्मू और कश्मीर के लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है. वो (सरकार) किसी से बात नहीं कर रहे हैं, वे सिर्फ सशस्त्र बलों की मदद से सब कुछ नियंत्रित करना चाहते हैं,'

हन्नान मोल्ला ने कहा कि सरकार को बातचीत शुरू करना चाहिए और मामले का शांतिपूर्वक हल निकालना चाहिए.

हन्नान मोल्ला ने की ईटीवी भारत से बातचीत, देखें वीडियो....

दरअसल, रविवार को रात 8:38 बजे एसएसपी ने एक पत्र जारी किया. जिसमें मस्जिदों को और उनके प्रबंधन का विवरण उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करने के लिए का आदेश दिया गया.

पढ़ें- महबूबा मुफ्ती बोलीं, अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती से लोगों में डर फैल रहा है

इस पत्र में अधिकार क्षेत्र का विवरण, मस्जिद का नाम और यह स्थान, मौलवी का नाम, पता और अध्यक्ष का नाम मांगा गया है.

इतना ही नहीं इससे पहले सरकार ने सेना जम्मू कश्मीर में 100 टुकड़ियों को भेजने का भेजने का फैसला किया था.

नई दिल्लीः केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 100 टुकड़ियों को भेजने के फैसले के बाद गृह मंत्रालय ने श्रीनगर की सभी मस्जिदों की निगरानी का एलान किया है. इस पर कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि सरकार कश्मीर मामले पर बातचीत की जगह बल का उपयोग कर रही है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने कहा, 'केंद्र सरकार केवल जम्मू और कश्मीर के लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है. वो (सरकार) किसी से बात नहीं कर रहे हैं, वे सिर्फ सशस्त्र बलों की मदद से सब कुछ नियंत्रित करना चाहते हैं,'

हन्नान मोल्ला ने कहा कि सरकार को बातचीत शुरू करना चाहिए और मामले का शांतिपूर्वक हल निकालना चाहिए.

हन्नान मोल्ला ने की ईटीवी भारत से बातचीत, देखें वीडियो....

दरअसल, रविवार को रात 8:38 बजे एसएसपी ने एक पत्र जारी किया. जिसमें मस्जिदों को और उनके प्रबंधन का विवरण उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करने के लिए का आदेश दिया गया.

पढ़ें- महबूबा मुफ्ती बोलीं, अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती से लोगों में डर फैल रहा है

इस पत्र में अधिकार क्षेत्र का विवरण, मस्जिद का नाम और यह स्थान, मौलवी का नाम, पता और अध्यक्ष का नाम मांगा गया है.

इतना ही नहीं इससे पहले सरकार ने सेना जम्मू कश्मीर में 100 टुकड़ियों को भेजने का भेजने का फैसला किया था.

Intro:New Delhi: Days after sending 100 companies of central paramilitary forces to trouble torn J&K, the MHA has put all Mosques in Srinagar under scanner.


Body:Following directives from New Delhi, the Senior Superintendent of Police (Srinagar) has asked all its zones to submit details of Mosques at the earliest.

The letter issued by the SSP at around 8:38 p.m. on Sunday reads: Please provide details of Mosques and their management falling within your respective jurisdictions to this office immediately for onward submission to higher authorities.

The required information include districts, details of jurisdictions, name of the mosque and it's location, name of the Maulvi, address and name of the chairman.

"The Central government is only trying to repress the people of Jammu and Kashmir. They (Govt) is not talking with anybody, they just want to control everything with the help of armed forces," said senior CPM leader and former MP Hannan Mollah to ETV Bharat.

He said that Government should also initiate the talk process. " There should be peaceful solution of 'll issues," said Mollah.


Conclusion:The directives and subsequent developments in this western sector assumes much more significance given the fact that Centre is planning to held Election in November-December.

Significantly, National Security Advisor (NSA) Ajit Doval was also in a two-day-long visit to J&K last week.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.