ETV Bharat / bharat

सरकार ने किया JK के लिए आतंक निगरानी समूह का गठन - जम्मू कश्मीर

आतंक संबंधी गतिविधियों और आतंकवादियों के खिलाफ सरकार ने ठोस कदम उठाया है. इसके लिए सरकार ने घाटी में एक बहुविभागीय आतंक निगरानी समूह गठित किया है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंक संबंधी गतिविधियों और आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के खिलाफ केन्द्र सरकार ने अहम कदम उठाया है. इसके खिलाफ संगठित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बहुविभागीय आतंक निगरानी समूह का गठन किया.

ग्रह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
इस संबंध में ग्रह मंत्रालय ने आदेश दिया है. इस आधिकारिक आदेश के अनुसार, इस समूह में जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया ब्यूरो, सीबीआई, एनआईए और आयकर विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

पढ़ें:राजनीतिक सर्कस है विपक्षी दलों का महागठबंधन’

क्या है समूह का मकसद
यह समूह आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्य करेगा. इसक तहत शिक्षकों सहित सरकारी कर्मचारियों के बीच मौजूद कट्टरपंथियों से सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा बनाया गया ये समूह साप्ताहिक तौर पर बैठक करेगा और अपनी की गई कार्रवाई की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करेगा.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंक संबंधी गतिविधियों और आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के खिलाफ केन्द्र सरकार ने अहम कदम उठाया है. इसके खिलाफ संगठित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बहुविभागीय आतंक निगरानी समूह का गठन किया.

ग्रह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
इस संबंध में ग्रह मंत्रालय ने आदेश दिया है. इस आधिकारिक आदेश के अनुसार, इस समूह में जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया ब्यूरो, सीबीआई, एनआईए और आयकर विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

पढ़ें:राजनीतिक सर्कस है विपक्षी दलों का महागठबंधन’

क्या है समूह का मकसद
यह समूह आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्य करेगा. इसक तहत शिक्षकों सहित सरकारी कर्मचारियों के बीच मौजूद कट्टरपंथियों से सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा बनाया गया ये समूह साप्ताहिक तौर पर बैठक करेगा और अपनी की गई कार्रवाई की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करेगा.

Intro:New Delhi: The Ministry of Home Affairs (MHA) on Friday constituted a Multi-Disciplinary Terror Monitoring Group (TMG), comprising of 8 members, to "ensure synergised and concerted action against terror financing and other terror-related activities in Jammu and Kashmir".


To ensure concerted action against terror financing and other terror-related activities in Jammu and Kashmir, Ministry of Home Affairs (MHA) has constituted a Multi-Disciplinary Terror Monitoring Group (TMG) comprising of eight members.


According to an order issued by the Ministry of Home Affairs, TMG will be headed by ADGP- CID.

IGP Jammu and Kashmir Police, Additional Director IB of Jammu and Kashmir, one representative each from CBI, NIA, CBDT, CBIC, additional director of J&K-IB and one member co-opted by the chairman will also be the part of this monitoring group.


The TMG will take coordinated action in all registered cases that relate to terror, terror financing and terror-related activities and bring them to a logical conclusion.


"Terror Monitoring Group will take action against hardcore sympathisers amongst government employees who are providing covert or overt support to such activities," said a home ministry order.





Body:According to the order, the TMG will identify all the key persons including leaders of the organisations who are involved in supporting terrorism in any form and take concerted action against them. 


The group will meet on a weekly basis and submit their action taken report regularly.


The monitoring group will also investigate the networks of various channels being used to fund terror and terror-related activities, including coordinated action to stop the flow of such funds.


Conclusion:MHA decision to constitute TMG comes after the backdrop of Enforcement Directorate move of seizing properties belonging to terror financing.


As of now, security agencies have identified 13 people, including Hizbul Mujahideen founder Syed Salahuddin, Hurriyat leaders and businessmen, who are allegedly providing funds to terrorists and stone pelters at the behest of Pakistan spy agency ISI.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.