नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंक संबंधी गतिविधियों और आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के खिलाफ केन्द्र सरकार ने अहम कदम उठाया है. इसके खिलाफ संगठित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बहुविभागीय आतंक निगरानी समूह का गठन किया.
ग्रह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
इस संबंध में ग्रह मंत्रालय ने आदेश दिया है. इस आधिकारिक आदेश के अनुसार, इस समूह में जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया ब्यूरो, सीबीआई, एनआईए और आयकर विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
पढ़ें:‘राजनीतिक सर्कस है विपक्षी दलों का महागठबंधन’
क्या है समूह का मकसद
यह समूह आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्य करेगा. इसक तहत शिक्षकों सहित सरकारी कर्मचारियों के बीच मौजूद कट्टरपंथियों से सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा बनाया गया ये समूह साप्ताहिक तौर पर बैठक करेगा और अपनी की गई कार्रवाई की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करेगा.