आगरा: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाए जाने के बाद इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत ही खास होने वाला है. ईटीवी भारत ने जब लोगों से बातचीत की तो उन सभी ने स्वतंत्रता दिवस को ले करके अपनी-अपनी राय रखी.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर ऋषभ दीक्षित ने कहा, 'देश में कुछ नेताओं की वजह से हिंदू मुस्लिम के बीच तनाव चलता रहता है. हमें किसी भी नेता के बातों में नहीं आना है. हमें मिल-जुल कर के रहना है और इस देश के हर त्यौहार को साथ में मिलकर के मनाना है. हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर के स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे तो एक देश को एक अच्छा संदेश जाएगा.'
एक अन्य नागरिक कपिल शर्मा ने कहा, 'इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि जो जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है. इस बार वहां भी तिरंगा फहराया जाएगा. साथ ही इसी दिन रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार है, जिसे हम सभी को मिलकर मनाना होगा.'
इस बार के स्वतंत्रता दिवस को सबसे बढ़िया स्वतंत्रता दिवस बताते हुए कमल पाठक ने कहा, 'आज हमें दिल से लग रहा है कि हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुए हैं. इसलिए हम सबको मिलकर भाईचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए. इस बार का स्वतंत्रता दिवस सबसे अलग और सबसे बढ़िया स्वतंत्रता दिवस है.'
पढ़ें: लाल किले पर 15 अगस्त का मुख्य समारोह, किले में तब्दील हुई राजधानी दिल्ली
नेताओं पर निशाना साधते हुए मोहम्मद शकील ने कहा, 'हम सभी को नेताओं की बातों में बिल्कुल नहीं आना चाहिए. यह सब अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं और हिंदू मुस्लिमों को आपस में भिड़ देते हैं. सभी खुशी-खुशी 15 अगस्त मनाएं और सभी मिलजुल कर के साथ रहें.'
वहीं, सोनू शर्मा ने कहा, 'इस बार का स्वतंत्रता दिवस सबसे स्पेशल है. मैं जम्मू कश्मीर की सभी बहनों से कहना चाहता हूं कि वह जम्मू कश्मीर में हमारी सुरक्षा के लिये तैनात सैनिकों को एक-एक राखी जरूर बांधें. साथ ही थोड़ा सा स्नेह उन भाइयों को जरूर दें, जो हमारे देश की सेवा और हमारी सुरक्षा के लिये खड़े हैं.'