ETV Bharat / bharat

'कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थाई नहीं, इसे बदले जाने की जरूरत'

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:25 PM IST

जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके अलवा उन्होंने जर्मन मीडिया से बात करते हुए कश्मीर के हालातों को लेकर चिंता जताई है.

एंजेला मर्केल

नई दिल्ली : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष बैठक से पूर्व जर्मन मीडिया से कहा कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थायी नहीं है और निश्चित ही इसे बदलने की आवश्यकता है.

इससे पहले मोदी और मर्केल ने शुकवार को पांचवें भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता की.

हालांकि, आईजीसी के दौरान कश्मीर स्थिति पर चर्चा नहीं की गई और सूत्रों के अनुसार, मर्केल को विशेष बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर पर मोदी की योजनाओं से अवगत होने का मौका मिल सकता है.

जर्मन सूत्रों ने मर्केल के हवाले से कहा, 'चूंकि इस समय कश्मीर में स्थिति स्थायी और अच्छी नहीं है तो इसे निश्चित तौर पर बदलने की आवश्यकता है.'

जर्मन चांसलर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब अमेरिका समेत कुछ विदेशी सांसदों ने अगस्त में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के लिए अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद सरकार द्वारा लगायी पाबंदियों पर चिंता जतायी है.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल

इस बीच, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मोदी और मर्केल ने शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर दोनों पक्षों के चुनिंदा मंत्रियों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में मुलाकात की.

बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा विदेश सचिव विजय गोखले ने भाग लिया.

नई दिल्ली : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष बैठक से पूर्व जर्मन मीडिया से कहा कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थायी नहीं है और निश्चित ही इसे बदलने की आवश्यकता है.

इससे पहले मोदी और मर्केल ने शुकवार को पांचवें भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता की.

हालांकि, आईजीसी के दौरान कश्मीर स्थिति पर चर्चा नहीं की गई और सूत्रों के अनुसार, मर्केल को विशेष बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर पर मोदी की योजनाओं से अवगत होने का मौका मिल सकता है.

जर्मन सूत्रों ने मर्केल के हवाले से कहा, 'चूंकि इस समय कश्मीर में स्थिति स्थायी और अच्छी नहीं है तो इसे निश्चित तौर पर बदलने की आवश्यकता है.'

जर्मन चांसलर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब अमेरिका समेत कुछ विदेशी सांसदों ने अगस्त में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के लिए अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद सरकार द्वारा लगायी पाबंदियों पर चिंता जतायी है.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल

इस बीच, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मोदी और मर्केल ने शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर दोनों पक्षों के चुनिंदा मंत्रियों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में मुलाकात की.

बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा विदेश सचिव विजय गोखले ने भाग लिया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL84
MERKEL-KASHMIR
Current situation in Kashmir "not sustainable", needs to change for sure: Merkel

         New Delhi, Nov 1 (PTI) The current situation in Kashmir is "not sustainable" and needs to change for sure, German Chancellor Angela Merkel on Friday told German media ahead of her 'restricted meeting' with Prime Minister Narendra Modi and after co-chairing the fifth Inter-Governmental Consultations (IGC) with him.
         However, the Kashmir situation was not discussed during the IGC and as per sources, Merkel expected to hear from Prime Minister Modi plans for Jammu and Kashmir during their 'restricted meeting'
         "As the situation at this moment (in Kashmir) is not sustainable and not good, this has to change for sure," Merkel was quoted as having said by German sources.
         The comments by the German Chancellor come amidst concerns expressed by some foreign lawmakers, including from the US, over restrictions imposed by the government post abrogation of Article 370 to withdraw Jammu and Kashmir's special status in August.
         After their extensive delegation-level talks, the two leaders held a 'restricted meeting' at the official residence of the Prime Minister in the presence of select ministers and officials from both the sides.
         Among others present at the meeting included External Affairs Minister S Jaishankar, National Security Advisor Ajit Doval and Foreign Secretary Vijay Gokhale from the Indian side. PTI UZM ASK
PYK
PYK
11012134
NNNN
Last Updated : Nov 2, 2019, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.