बेंगलुरु : कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ को विधानसभा के काउंसिल सेशन में मोबाइल गैलरी देखते हुए पकड़ा गया. इस गैलरी में अश्लील वीडियो भी थे. विधानसभा में सत्र के दौरान विधान परिषद सदस्य राठौड़ द्वारा मोबाइल गैलरी देखना अब नया नहीं है. कई माननीय पहले भी ऐसा करते पकड़े गए हैं.
प्रकाश राठौड़ पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बहुत करीबी हैं और विधान परिषद के सदस्य भी हैं. जिन्हें सत्र के दौरान अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ा गया है, जबकि नियमों के अनुसार सत्र के दौरान किसी भी मोबाइल फोन की अनुमति नहीं होती है. एमएलसी ने नियमों का भी उल्लंघन किया है. कुछ साल पहले एक ऐसी ही घटना घटी थी जहां सत्र में भाजपा के नेता अश्लील देखते हुए पकड़े गए थे.
यह भी पढ़ें-LIVE : किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प, SHO पर चली तलवार
राठौड़ ने इस घटना के संबंध में यह कहते हुए अपना बचाव किया कि उस समय मेरे मोबाइल में डाउनलोडिंग पूरी हो रही थी. मैंने सत्र के दौरान कभी कोई वीडियो नहीं देखा है. जब सत्र चल रहा था तो मैंने सवाल पूछने का इंतजार कर रहा था इसलिए मैंने मोबाइल निकाल लिया. मैं मेमोरी से फाइलों को हटाने में व्यस्त था.