ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती की बेटी पासपोर्ट पर बदलना चाहती हैं मां का नाम

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इरतिका ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलने के लिए एक सूचना प्रकाशित की है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:12 PM IST

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद रखने की मांग की है.

एक स्थानीय समाचार पत्र ने इरतिका जावेद का यह नोटिस प्रकाशित किया है, जिसमें लिखा है, 'मैं, इरतिका जावेद D/O जावेद इकबाल शाह निवासी फेयरव्यू हाउस गुप्कर रोड श्रीनगर, कश्मीर 190001. अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद करना चाहती हूं.

नोटिस में लिखा गया है, 'अगर किसी को इस बारे में कोई आपत्ति है तो कृपया सात दिनों की अवधि के भीतर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.' उसके बाद किसी भी आपत्ति की सुनवाई नहीं की जाएगी.

बता दें कि महबूबा मुफ्ती और उनके पति साथ नहीं रहते. इस दंपति की दो बेटियां हैं- इल्तिजा और इरतिका, जबकि बड़ी बेटी ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए मुफ्ती सरनेम लिया है, जबकि छोटी बेटी अपने पिता के करीब दिखाई देती हैं.

पढ़ें - डरी-सहमी है कश्मीर की आवाम : इल्तिजा मुफ्ती

फिलहाल महबूबा अपने सरकारी आवास पर नजरबंद हैं, जिसे स्थाई जेल घोषित किया गया है.

वह उन सैकड़ों लोगों में शामिल थीं, जिन्हें पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पहले हिरासत में लिया गया था.

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद रखने की मांग की है.

एक स्थानीय समाचार पत्र ने इरतिका जावेद का यह नोटिस प्रकाशित किया है, जिसमें लिखा है, 'मैं, इरतिका जावेद D/O जावेद इकबाल शाह निवासी फेयरव्यू हाउस गुप्कर रोड श्रीनगर, कश्मीर 190001. अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद करना चाहती हूं.

नोटिस में लिखा गया है, 'अगर किसी को इस बारे में कोई आपत्ति है तो कृपया सात दिनों की अवधि के भीतर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.' उसके बाद किसी भी आपत्ति की सुनवाई नहीं की जाएगी.

बता दें कि महबूबा मुफ्ती और उनके पति साथ नहीं रहते. इस दंपति की दो बेटियां हैं- इल्तिजा और इरतिका, जबकि बड़ी बेटी ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए मुफ्ती सरनेम लिया है, जबकि छोटी बेटी अपने पिता के करीब दिखाई देती हैं.

पढ़ें - डरी-सहमी है कश्मीर की आवाम : इल्तिजा मुफ्ती

फिलहाल महबूबा अपने सरकारी आवास पर नजरबंद हैं, जिसे स्थाई जेल घोषित किया गया है.

वह उन सैकड़ों लोगों में शामिल थीं, जिन्हें पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पहले हिरासत में लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.