गया : मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह अपने परिवार के साथ बिहार के गया पहुंचे. राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गया आए, जहां डीएम ने उनका स्वागत किया. होटल में समय बिताने के बाद राष्ट्रपति ने कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर के दर्शन किया.
इस दौरान बीटीएमसी सचिव मंदिर के सदस्यों ने मॉरीशस के राष्ट्रपति का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में मंदिर के मुख्य पुजारी भन्ते चलिन्दा की ओर से विशेष बौद्धिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की.
महाबोधि मंदिर की पूजा
ईटीवी भारत से बातचीत में राष्ट्रपति ने बताया, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे बोधगया आने का सैभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण बिल्कुल शान्त है. उन्होंने कहा कि यहां आना और महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करना हमारे लिए बहुत ही सुखद है.'
मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
भारत से खून का रिश्ता
राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि इंडिया और मॉरीशस के बीच सिर्फ मैत्री रिश्ता नहीं बल्कि खून का रिश्ता है. इससे दोनों देशों के बीच रिश्ता और भी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि भारत में मॉरीशस के लोग काफी संख्या में आते हैं. हमारे पूर्वजों का भी भारत ही नहीं बल्कि बिहार के गया से भी काफी गहरा रिश्ता रहा है. राष्ट्रपति ने बताया कि उनके पूर्वज गया जिले के ही रहने वाले थे.
राष्ट्रपति परिवार के साथ पहुंचे गया
बता दें कि मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह विशेष विमान से दिल्ली से गया आए. उनके साथ पत्नी, भाई और बहन मौजूद थे. उन्होंने पूरे परिवार संग बोधगया के महाबोधि मंदिर का दर्शन किया.