ETV Bharat / bharat

झारखंड : रांची में कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव के बाद प्रसूति विभाग बंद

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 5:54 PM IST

झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है. इस बीच राजधानी के सदर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद प्रसूति विभाग को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है.

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

रांची : राजधानी रांची में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें एक पॉजिटिव महिला ने तीन दिन पूर्व सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक बच्चे को भी जन्म दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग के सभी कर्मचारी सहम गए.

सदर अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए.के. झा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव से बंद प्रसूति विभाग.

इस बीच सदर अस्पताल में भर्ती अन्य गर्भवती महिलाओं की डेलिवरी की वैकल्पिक व्यवस्था डोरंडा में करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 480 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

डॉ ए.के. झा ने बताया कि महिला के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिलहाल क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है और उन पर निगरानी भी रखी जा रही है, ताकि अगर किसी में कोविड-19 के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जा सके.

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए थे. इसके बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिविल सर्जन के संपर्क में जितने भी वरिष्ठ अधिकारी और सूबे के नेता संपर्क में आए हैं, उन सभी की कोरोना जांच कराई जा सकती है. फिलहाल एहतियात के तौर पर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की सलाह दी गई है.

रांची : राजधानी रांची में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें एक पॉजिटिव महिला ने तीन दिन पूर्व सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक बच्चे को भी जन्म दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग के सभी कर्मचारी सहम गए.

सदर अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए.के. झा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव से बंद प्रसूति विभाग.

इस बीच सदर अस्पताल में भर्ती अन्य गर्भवती महिलाओं की डेलिवरी की वैकल्पिक व्यवस्था डोरंडा में करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 480 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

डॉ ए.के. झा ने बताया कि महिला के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिलहाल क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है और उन पर निगरानी भी रखी जा रही है, ताकि अगर किसी में कोविड-19 के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जा सके.

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए थे. इसके बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिविल सर्जन के संपर्क में जितने भी वरिष्ठ अधिकारी और सूबे के नेता संपर्क में आए हैं, उन सभी की कोरोना जांच कराई जा सकती है. फिलहाल एहतियात के तौर पर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.