ETV Bharat / bharat

वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर होगी शुरू, नियमों का होगा पालन

विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू हो रही है. यात्रा में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा के तमाम नियमों का पालन किया जाएगा. प्रतिदिन अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु ही यात्रा पर जा सकेंगे.

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 11:08 AM IST

VaishnoDevi
वैष्णो देवी

ऊधमपुर : कोविड-19 के सख्त नियमों के साथ विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू हो रही है. फिलहाल, प्रतिदिन अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु ही यात्रा पर जा सकेंगे. इनमें दूसरे राज्यों के अधिकतम 500 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं.

माता के भवन में एक समय में 600 से अधिक श्रद्धालुओं को इकट्ठे होने की इजाजत नहीं होगी. प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ स्पष्ट और सख्त स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी कर दी है. प्रदेश के हर जिले में धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दी गई है. इसके बाद अब माता वैष्णो देवी, चरार-ए-शरीफ, हजरतबल, नंगाली साहिब, शाहदरा शरीफ, शिवखौड़ी भी खुल जाएंगे.

VaishnoDevi Yatra
वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से

आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य सचिव सिमरनदीप सिंह ने कहा कि जिला न्यायाधीश एसओपी का पालन कराएंगे. उनके पास कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए किसी भी धार्मिक स्थल को बंद करने का भी अधिकार होगा. बिना पंजीकरण कोई भी धार्मिक यात्रा पर नहीं जा सकेगा.

फिलहाल 30 सितंबर तक वैष्णो देवी यात्रा के लिए अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु को ही आने की अनुमति होगी. दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के आवश्यक टेस्ट समेत नियमों का पालन करना होगा.

चादर और कंबल नहीं ले जा सकेंगे

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उन श्रद्धालुओं को ही यात्रा करने की अनुमति होगी, जिनका कोविड टेस्ट नेगेटिव होगा. श्रद्धालुओं को कंबल या चादरें ले जाने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें दर्शन के बाद भवन में रहने की अनुमति भी नहीं होगी.

यात्रा मार्ग पर भी टेस्ट की सुविधा होगी. रेंडम टेस्ट होंगे. धार्मिक संगठनों को कोविड-19 सुरक्षा कमेटियों का गठन करना होगा जो सरकार की तरफ से जारी एसओपी को सुनिश्चित बनाएंगी.

ये दिशा निर्देश मानने होंगे

  • 60 वर्ष से अधिक की आयु, गर्भवती महिला और 10 साल से कम की आयु के बच्चे धार्मिक यात्रा पर नहीं जा सकेंगे.
  • श्रद्धालुओं को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाई रखनी होगी. मास्क पहनना होगा.
  • धार्मिक स्थलों में वही जा सकेंगे, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे.
  • प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर साबुन और पानी के साथ धोने होंगे. यह सुविधा संबंधित संगठन उपलब्ध करवाएंगे.
  • मूर्तियों या धार्मिक पवित्र ग्रंथों को छूने की इजाजत नहीं होगी.
  • अगले आदेश तक धार्मिक स्थलों में बड़े समारोह नहीं किए जा सकेंगे.
  • चरणामृत या प्रसाद वितरित करने की अनुमति नहीं होगी.
  • धार्मिक स्थलों को समय-समय पर सैनिटाइज करना होगा.
  • सभी श्रद्धालुओं के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य है.
  • श्रद्धालु अपने जूते गाड़ियों में ही रखेंगे.
  • लंगर की अनुमति, लेकिन सोशल जिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
  • श्रद्धालुओं की तरफ से छोड़े जाने वाले मास्क या दस्तानों का निपटारा करना होगा.
  • सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की लिस्ट उनके मोबाइल नंबर के साथ बनानी होगी.
  • कोरोना संदिग्ध या संक्रमित पाया गया तो उसे अलग कर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को देनी होगी.

ऊधमपुर : कोविड-19 के सख्त नियमों के साथ विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू हो रही है. फिलहाल, प्रतिदिन अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु ही यात्रा पर जा सकेंगे. इनमें दूसरे राज्यों के अधिकतम 500 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं.

माता के भवन में एक समय में 600 से अधिक श्रद्धालुओं को इकट्ठे होने की इजाजत नहीं होगी. प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ स्पष्ट और सख्त स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी कर दी है. प्रदेश के हर जिले में धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दी गई है. इसके बाद अब माता वैष्णो देवी, चरार-ए-शरीफ, हजरतबल, नंगाली साहिब, शाहदरा शरीफ, शिवखौड़ी भी खुल जाएंगे.

VaishnoDevi Yatra
वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से

आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य सचिव सिमरनदीप सिंह ने कहा कि जिला न्यायाधीश एसओपी का पालन कराएंगे. उनके पास कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए किसी भी धार्मिक स्थल को बंद करने का भी अधिकार होगा. बिना पंजीकरण कोई भी धार्मिक यात्रा पर नहीं जा सकेगा.

फिलहाल 30 सितंबर तक वैष्णो देवी यात्रा के लिए अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु को ही आने की अनुमति होगी. दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के आवश्यक टेस्ट समेत नियमों का पालन करना होगा.

चादर और कंबल नहीं ले जा सकेंगे

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उन श्रद्धालुओं को ही यात्रा करने की अनुमति होगी, जिनका कोविड टेस्ट नेगेटिव होगा. श्रद्धालुओं को कंबल या चादरें ले जाने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें दर्शन के बाद भवन में रहने की अनुमति भी नहीं होगी.

यात्रा मार्ग पर भी टेस्ट की सुविधा होगी. रेंडम टेस्ट होंगे. धार्मिक संगठनों को कोविड-19 सुरक्षा कमेटियों का गठन करना होगा जो सरकार की तरफ से जारी एसओपी को सुनिश्चित बनाएंगी.

ये दिशा निर्देश मानने होंगे

  • 60 वर्ष से अधिक की आयु, गर्भवती महिला और 10 साल से कम की आयु के बच्चे धार्मिक यात्रा पर नहीं जा सकेंगे.
  • श्रद्धालुओं को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाई रखनी होगी. मास्क पहनना होगा.
  • धार्मिक स्थलों में वही जा सकेंगे, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे.
  • प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर साबुन और पानी के साथ धोने होंगे. यह सुविधा संबंधित संगठन उपलब्ध करवाएंगे.
  • मूर्तियों या धार्मिक पवित्र ग्रंथों को छूने की इजाजत नहीं होगी.
  • अगले आदेश तक धार्मिक स्थलों में बड़े समारोह नहीं किए जा सकेंगे.
  • चरणामृत या प्रसाद वितरित करने की अनुमति नहीं होगी.
  • धार्मिक स्थलों को समय-समय पर सैनिटाइज करना होगा.
  • सभी श्रद्धालुओं के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य है.
  • श्रद्धालु अपने जूते गाड़ियों में ही रखेंगे.
  • लंगर की अनुमति, लेकिन सोशल जिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
  • श्रद्धालुओं की तरफ से छोड़े जाने वाले मास्क या दस्तानों का निपटारा करना होगा.
  • सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की लिस्ट उनके मोबाइल नंबर के साथ बनानी होगी.
  • कोरोना संदिग्ध या संक्रमित पाया गया तो उसे अलग कर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को देनी होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.