नई दिल्ली : आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसपर अपनी खुशी जाहिर की.
भारत लंबे समय से मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था. आखिरकार यूएन ने मसूद का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल ही दिया. इस पर अब राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है.
पढ़ेंः मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने लिखा है कि इस काम में 'बड़े-छोटे (देशों), सभी का साथ मिला. संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में मसूद अज़हर को आतंकी घोषित कर दिया गया है. समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद.'
मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि घोषणा से क्या होता है. जब पाकिस्तान के पीएम दोस्ती जता रहें हैं पीएम मोदी के साथ तो दाऊद इब्राहिम, मसूद अहजर और हाफिज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संयुक्त राष्ट्र के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि यूएन ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित कर दिया.
MEA ने ट्वीट कर कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से अपने प्रयासों को जारी रखेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिस भी आतंकवादी संगठन और उनके सरगना ने हमारे देश के नागरिकों को नुकसान पहुंचाया है, उन नागरिकों के साथ न्याय हो.
पढ़ेंः अभी कहां हैं मसूद अजहर, सरकारी सूत्रों ने दी जानकारी
कांग्रेस से ट्वीट कर लिखा कि '1999 में एनडीए सरकार ने मसूद अजहर को छोड़ दिया, उसके बाद से ही भारत 2009 से उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए लड़ रहा है. हम सुरक्षा परिषद के फैसले का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि इससे उन परिवारों को न्याय मिलेगा जिन्होंने आतंकवादी हमलों में अपनो की जान गंवाई.'
बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि यह भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को धन्यवाद देना चाहते हैं.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि इसलिए भारत को एक मजबूत और निर्णायक नेता की जरूरत है. यह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस वाली पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
पढ़ेंः चौथी बार में भारत हुआ कामयाब, 10 सालों से प्रयास जारी था
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत एक है और हर मुश्किल घड़ी में एक-साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारिफ करते हुए कहा कि यह उनकी विदेश नीतियों की सबसे बड़ी जीत है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह भारत के लिए एक बड़ी जीत है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कूटनीतिक प्रयासों को जाता है.
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार शशि थरूर ने भी इस विषय पर ट्वीट करते हुए कहा कि 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ये हो ही गया.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हम पाकिस्तान से मांग करते है कि जल्द से जल्द मसूद अजहर को पकड़कर उसके सारे संस्थाओ को बंद कर दिया जाए.