ETV Bharat / bharat

अलगाववादी नेताओं के बैंक खाते होंगे फ्रीज : मणिपुर सरकार

मणिपुर सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि अलगाववादियों - याम्बेन बीरेन और नरेंगबम समरजीत सिंह के नाम पर सभी बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया जाए. पढे़ं पूरा विवरण.....

अलगाववादी नेताओं के बैंक खाते होंगे फ्रीज
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 5:39 PM IST

इंफाल : मणिपुर सरकार ने दो अलगाववादी नेताओं - याम्बेन बीरेन और नरेंगबम समरजीत सिंह के नाम पर सभी बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज करने का संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया है.

इन दोनों अलगाववादी नेताओं ने पिछले हफ्ते लंदन में एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कथित तौर पर यूनाइटेड किंगडम में 'निर्वासन में मणिपुर सरकार' की घोषणा की थी.

गृह विभाग के विशेष सचिव के.एच रघुमणि ने शुक्रवार को जारी एक निर्देश में कहा कि बीरेन और नरेंगबम समरजीत के नाम पर सभी बैंक खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए.

सिंह ने कहा कि यह निर्देश इस संदेह के आधार पर जारी किया गया है कि इस धन का गलत कामों और गैरकानूनी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

पढ़ें : दो अलगाववादियों की घोषणा पर मणिपुर सरकार सख्त, राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने का केस दर्ज

गौरतलब है कि मणिपुर सरकार ने दोनों असंतुष्ट नेताओं - याम्बेन बिरेन व नरेंगबाम समरजीत की घोषणा पर गंभीर रुख अख्तियार किया है, जिन्होंने राजा लेशेम्बा सनाजाओबा का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हुए ब्रिटेन में 'निर्वासन में मणिपुर सरकार' की शुरुआत की बात कही थी.

बीरेन ने उक्त प्रेस कांफ्रेंस में खुद 'मणिपुर राज्य परिषद का मुख्यमंत्री' और समरजीत ने 'मणिपुर राज्य परिषद का विदेश मंत्री तथा रक्षा मंत्री' होने का दावा किया था.

असंतुष्ट नेताओं की इस घोषणा पर मणिपुर सरकार ने तत्काल सख्ती दिखायी और उनके खिलाफ फौरी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने बीते बुधवार को कहा था कि, 'सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है और इम्फाल पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मामला दर्ज किया गया है.' मामले की तत्काल जांच के लिए इसे विशेष अपराध शाखा को सौंप दिया गया है.

उधर मणिपुर के नाममात्र के राजा लेशेम्बा सनाजाओबा भी स्पष्ट कर चुके हैं कि लंदन में हुई घोषणा से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

इंफाल : मणिपुर सरकार ने दो अलगाववादी नेताओं - याम्बेन बीरेन और नरेंगबम समरजीत सिंह के नाम पर सभी बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज करने का संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया है.

इन दोनों अलगाववादी नेताओं ने पिछले हफ्ते लंदन में एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कथित तौर पर यूनाइटेड किंगडम में 'निर्वासन में मणिपुर सरकार' की घोषणा की थी.

गृह विभाग के विशेष सचिव के.एच रघुमणि ने शुक्रवार को जारी एक निर्देश में कहा कि बीरेन और नरेंगबम समरजीत के नाम पर सभी बैंक खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए.

सिंह ने कहा कि यह निर्देश इस संदेह के आधार पर जारी किया गया है कि इस धन का गलत कामों और गैरकानूनी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

पढ़ें : दो अलगाववादियों की घोषणा पर मणिपुर सरकार सख्त, राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने का केस दर्ज

गौरतलब है कि मणिपुर सरकार ने दोनों असंतुष्ट नेताओं - याम्बेन बिरेन व नरेंगबाम समरजीत की घोषणा पर गंभीर रुख अख्तियार किया है, जिन्होंने राजा लेशेम्बा सनाजाओबा का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हुए ब्रिटेन में 'निर्वासन में मणिपुर सरकार' की शुरुआत की बात कही थी.

बीरेन ने उक्त प्रेस कांफ्रेंस में खुद 'मणिपुर राज्य परिषद का मुख्यमंत्री' और समरजीत ने 'मणिपुर राज्य परिषद का विदेश मंत्री तथा रक्षा मंत्री' होने का दावा किया था.

असंतुष्ट नेताओं की इस घोषणा पर मणिपुर सरकार ने तत्काल सख्ती दिखायी और उनके खिलाफ फौरी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने बीते बुधवार को कहा था कि, 'सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है और इम्फाल पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मामला दर्ज किया गया है.' मामले की तत्काल जांच के लिए इसे विशेष अपराध शाखा को सौंप दिया गया है.

उधर मणिपुर के नाममात्र के राजा लेशेम्बा सनाजाओबा भी स्पष्ट कर चुके हैं कि लंदन में हुई घोषणा से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.IMPHAL CAL1
MN-SEPARATISTS-BANK
Manipur asks banks to freeze accounts of 2 separatist leaders
         Imphal, Nov 3 (PTI) The Manipur government has
directed all banks to freeze the accounts of the two
separatist leaders, who have recently announced the launch of
the "Manipur government-in-exile" in London.
         In a directive issued on Friday, Special Secretary
(Home) Kh Raghumani Singh said all bank accounts of Yamben
Biren and Narengbam Samarjit be frozen with immediate effect.
         The directive was being issued on the grounds of
suspicion that the money, parked in their accounts, could be
used for "wrongdoings and unlawful purposes", Singh said.
         Addressing a press meet in London, Biren, claiming to
be the "Chief Minister of Manipur State Council", and
Samarjit, claiming to be the "Minister of External Affairs and
Defence of Manipur State Council", had said they were speaking
on behalf of the 'Maharaja of Manipur' to formally launch the
government-in-exile -- "The Manipur State Council".
         The titular king of Manipur, Leishemba Sanajaoba,
however, clarified he was not related with the announcement
made in London.
         Earlier, Chief Minister N Biren Singh had said that a
case had been registered at Imphal police station here against
the two for "waging war against the state".
         A special crime branch has been asked to initiate a
probe into the matter before handing over the case to National
Investigation Agency (NIA), the chief minister had said.
         He also gave assurances that a thorough investigation
would be carried out into the affairs of the duo and that of
Salai Holdings Private Limited, which had reportedly expelled
Samarjit from the post of director. PTI COR BDC
RMS
RMS
11031332
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.