नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर दिल्ली के शाहीन बाग में विगत एक महीने से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आज इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी पहुंचे.
रैली को संबोधित करते हुए अय्यर ने कहा कि इस देश में हर जाति के लोगों को, हर धर्म के लोगों को रहना हक है. उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया के सभी धर्म हैं और यही हमारी विशेषता है. हम सब साथ रहते हैं और सब लोग हमारे हैं.
अय्यर ने कहा सीएए को लेकर जो भी कुर्बानी देनी है, उसमें मैं भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं, अब देखेंगे कि किसका हाथ मजबूत है हमारा या उस कातिल का?
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है और गांधी आपके नेता हैं.
साथ ही उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को साथ ही रहने की सलाह देते हुए कहा कि आप लोग साथ रहें, फिर हम देखेंगे के किसका ताज उड़ेगा.
ये भी पढ़ें : CAA विरोध में शशि थरूर, कहा- 'ना तेरा-ना मेरा...हिन्दुस्तान सबका है'
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.