श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आज तीन आतंकी मारे गए. इनमें से एक आतंकी का वीडियो सामने आया है. यह आतंकी जहां छिपा था, उस घर के मालिक ने उसे सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील की.
इस वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि एक व्यक्ति बार-बार आतंकी से आत्मसमर्पण करने की अपील कर रहा है. उससे अपना घर छोड़ने को कह रहा है. वीडियो में वह कह रहा है, 'कृपया समर्पण करें. मेरी बेटी की शादी होने वाली है.'
सुरक्षा बलों के जवानों ने श्रीनगर के जोनिमार इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है.
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति उस घर का मालिक है, जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे. यह घटना श्रीनगर के जोनिमार इलाके की है.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी