कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि यह कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देगा और जमाखोरों की मदद करेंगे.
बनर्जी ने शाखा सचिवालय उत्तर कन्या में एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य के अधिकारियों से बात करेंगी और किसानों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगी. उन्होंने कहा कृषि कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे.
यह सिर्फ जमाखोरों की मदद करेंगे. यह कानून किसानों के हितों की पूर्ति नहीं करेंगे. हम जल्द ही अधिकारियों की एक बैठक आहूत करेंगे और देखेंगे कि किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए क्या किया जा सकता है ? बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि क्षेत्र के तीन कानूनों का विरोध कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि यह किसान विरोधी कदम है, यह कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देंगे.
पढ़ें : कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस, मनाएगी 'किसान-मजदूर बचाओ दिवस'
बता दें कि, सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि नए कानून किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करेंगे और इससे वह अपनी उपज एक लाभकारी मूल्य पर जहां चाहें वहां विक्रय कर पाएंगे.