कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया.
बनर्जी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पहला मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने पश्विम बंगाल में वोट प्राप्त करने के लिए लोगों का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण किया.
ममता ने बीजेपी और चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बाहरी शक्तियां काम कर रही हैं. साथ ही केंद्रीय बलों ने भी हमारे खिलाफ काम किया है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनायी.
बनर्जी ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक बैठक में मैंने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की. यद्यपि पेशकश पार्टी द्वारा खारिज कर दी गई और मैं पद पर बनी रह सकती हूं.'
उन्होंने दावा किया, 'यह बड़ी जीत संदेह से परे नहीं है. यह काफी आश्चर्यजनक है कि कैसे विपक्ष का कई राज्यों में पूरी तरह से सफाया हो गया. कुछ जोड़तोड़ हैं और विदेशी शक्तियां भी शामिल हैं.'
उन्होंने भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर संदेह उत्पन्न किया.
बता दें, लोकसभआ चुनावों में टीएमसी को 22 सीटें मिली हैं. वहीं भाजपा को 18 सीटें मिली हैं. पिछले चुनावों में टीएमसी ने 34 सीटें जीती थीं.
ममता ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ.