कोलकाता: मोदी को डेमोक्रेसी का थप्पड़ मारने का मन करता है. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान के बाद उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दिया है. ममता ने कहा कि अगर मोदी ने जो कहा, वह सिद्ध नहीं किया, तो उन्हें कान पकड़कर सौ बार उठक-बैठक करनी चाहिए.
बांकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मोदी ने हमलोगों को कोल माफिया कहा है. उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करती हूं, अगर हममें से किसी के खिलाफ कोल माफिया होने का सबूत ला पाए, तो हम अपने सभी 42 उम्मीदवारों को मैदान से हटा लूंगी.
ममता ने कहा कि अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको जनता के सामने कानपकड़कर सौ बार उठक-बैठक लगानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: ममता को मोदी का जवाब, आशीर्वाद समझ खा लूंगा दीदी का थप्पड़
आपको बता दें कि आज ही मोदी ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी हैं. वे हमें थप्पड़ भी मारेंगे, तो कोई बात नहीं है. उनका थप्पड़ हमारे लिए आशीर्वाद समान है.
ये भी पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'
एक दिन पहले ममता का यह बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें मोदी को डेमोक्रेसी का थप्पड़ मारने का मन करता है.
कोलकाता: मोदी को डेमोक्रेसी का थप्पड़ मारने का मन करता है. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान के बाद उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दिया है. ममता ने कहा कि अगर मोदी ने जो कहा, वह सिद्ध नहीं किया, तो उन्हें कान पकड़कर सौ बार उठक-बैठक करनी चाहिए.
बांकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मोदी ने हमलोगों को कोल माफिया कहा है. उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करती हूं, अगर हममें से किसी के खिलाफ कोल माफिया होने का सबूत ला पाए, तो हम अपने सभी 42 उम्मीदवारों को मैदान से हटा लूंगी.
ममता ने कहा कि अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको जनता के सामने कानपकड़कर सौ बार उठक-बैठक लगानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: ममता को मोदी का जवाब, आशीर्वाद समझ खा लूंगा दीदी का थप्पड़
आपको बता दें कि आज ही मोदी ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी हैं. वे हमें थप्पड़ भी मारेंगे, तो कोई बात नहीं है. उनका थप्पड़ हमारे लिए आशीर्वाद समान है.
ये भी पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'
एक दिन पहले ममता का यह बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें मोदी को डेमोक्रेसी का थप्पड़ मारने का मन करता है.
Intro:Body:
विमेंस टी-20 चैलेंज : सुपरनोवाज का मुकाबला मिताली राज की टीम वेलोसिटी से
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और हरमनप्रीत सिंह की टीमें विमेंस टी-20 चैलेंज के तिसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. मिताली राज वेलोसिटी टीम की कमान संभालेंगी तो वहीं हरमनप्रीत सिंह सुपरनोवाज का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगी.
जयपुर : 6 से 11 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. खिलाडियों की बात करें तो सुपरनोवाज की टीम में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पूनम यादव, जेमिमा रोड्रिग्स जैसी स्टार महिला खिलाड़ी हैं.
वहीं दूसरी तरफ वेलोसिटी की टीम में मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यूज जैसी खिलाड़ी मौजूद रहेंगी. ट्रेलब्लेजर्स से अपना पिछला मुकाबला जीतकर मिताली की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी. वहीं ये मुकाबला जीतकर सुपरनोवाज की टीम अपने जीत के सुखे को समाप्त करना चाहेगी.
इस टूर्नामेंट में दोंनो ही टीमों का ये दुसरा मुकाबला होगा.
सुपरनोवाज : प्रिया पुनिया, चमारी अथातथु, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, सोफी डिवाइन, ली ताहू, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, पूनम यादव, राधा यादव, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी.
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), डेनियल व्याट, देविका वैद्य, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, एकता बिष्ट, जहानारा आलम, कोमल जनजाद, शेहाली वर्मा, शिखा पांडे, सुश्री प्रधान
Conclusion: