ETV Bharat / bharat

केरल का गौरव बनीं 'राम्या', महज 19 साल की उम्र में की हिमालय की चढ़ाई

केरल की राम्या ने मात्र 19 साल की उम्र में हिमालय की चढ़ाई पूरी कर, अपने राज्य को गौरवान्वित किया है. बता दें, माउंट क्लाइम्बिंग के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कुल 85 लोगों को चुना गया था.

ETV BHARAT
राम्या
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:38 PM IST

मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरृम की राम्या अपने राज्य केरल का गौरव बन गईं हैं. राम्या ने मात्र 19 साल की उम्र में हिमालय की चढ़ाई पूरी की है. माउंट क्लाइम्बिंग के लिए विभिन्न राज्यों से कुल 85 लोगों को चुना गया था.

बता दें, केरल के रहने वाले सुब्रह्मण्यम और उषा की बेटी राम्या तिरूर थुंजन कॉलेज के बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.

राम्या ने कहा कि वह टीएमजी कॉलेज, तिरूर के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शुकूर इलम से प्रेरित हैं.

पढ़ें- इटली के मिलान की प्रदर्शनी में दिखाई जा रही 80 वर्ष की वृद्ध आदिवासी महिला की पेंटिग

उन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई अथानाड परिधि सरकारी स्कूल (मट्टुमल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल) से पूरी की.

अहम बात है कि राम्या राज्य की खो-खो टीम की भी सदस्य हैं. इसके साथ ही राम्या एक डांसर भी हैं. उनका उद्देश्य भारतीय सेना में शामिल होना और देश की सेवा करना है.

मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरृम की राम्या अपने राज्य केरल का गौरव बन गईं हैं. राम्या ने मात्र 19 साल की उम्र में हिमालय की चढ़ाई पूरी की है. माउंट क्लाइम्बिंग के लिए विभिन्न राज्यों से कुल 85 लोगों को चुना गया था.

बता दें, केरल के रहने वाले सुब्रह्मण्यम और उषा की बेटी राम्या तिरूर थुंजन कॉलेज के बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.

राम्या ने कहा कि वह टीएमजी कॉलेज, तिरूर के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शुकूर इलम से प्रेरित हैं.

पढ़ें- इटली के मिलान की प्रदर्शनी में दिखाई जा रही 80 वर्ष की वृद्ध आदिवासी महिला की पेंटिग

उन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई अथानाड परिधि सरकारी स्कूल (मट्टुमल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल) से पूरी की.

अहम बात है कि राम्या राज्य की खो-खो टीम की भी सदस्य हैं. इसके साथ ही राम्या एक डांसर भी हैं. उनका उद्देश्य भारतीय सेना में शामिल होना और देश की सेवा करना है.

Intro:Body:

Malappuram: Ramya hailing from Malappuram Aathavanad, has become the pride of Kerala. She conquered the Himalayas at the age of nineteen. Ramya represented Kerala and Lakshadweep. A total of 85 people were selected from different states for mount climbing. Ramya is second year B.Com student of Tirur Thunjan College. She is the daughter of Subrahmanyan and Usha. 

Ramya said that she was inspired by the NCC officer Lieutenant Shukoor Illam of TMG College, Tirur. She completed her primary studies from Aathavanad Parithi Government school, Mattumal Government Higher Secondary school. Ramya was a member of the state's Kho-Kho team. Ramya is also a dancer. Her aim is to join in Indian Army and serve the country.





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.