मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरृम की राम्या अपने राज्य केरल का गौरव बन गईं हैं. राम्या ने मात्र 19 साल की उम्र में हिमालय की चढ़ाई पूरी की है. माउंट क्लाइम्बिंग के लिए विभिन्न राज्यों से कुल 85 लोगों को चुना गया था.
बता दें, केरल के रहने वाले सुब्रह्मण्यम और उषा की बेटी राम्या तिरूर थुंजन कॉलेज के बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.
राम्या ने कहा कि वह टीएमजी कॉलेज, तिरूर के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शुकूर इलम से प्रेरित हैं.
पढ़ें- इटली के मिलान की प्रदर्शनी में दिखाई जा रही 80 वर्ष की वृद्ध आदिवासी महिला की पेंटिग
उन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई अथानाड परिधि सरकारी स्कूल (मट्टुमल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल) से पूरी की.
अहम बात है कि राम्या राज्य की खो-खो टीम की भी सदस्य हैं. इसके साथ ही राम्या एक डांसर भी हैं. उनका उद्देश्य भारतीय सेना में शामिल होना और देश की सेवा करना है.