ETV Bharat / bharat

गूगल असिस्टेंट से अब करें वॉट्सएप वीडियो और वॉयस कॉल

Google Assistant से हम अपने स्मार्टफोन में कई काम फोन को बिना टच किए ही कर लेते हैं. हाल ही में गूगल ने घोषणा की थी कि कि असिस्टेंट से अब वॉट्सएप वीडियो और ऑडियो कॉल किए जा सकेंगे.

Make a WhatsApp call
गूगल Asistant से अब करें वॉट्सऐप विडियो और वॉइस कॉल
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 12:46 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में घोषणा की कि असिस्टेंट से अब वॉट्सएप वीडियो और ऑडियो कॉल किए जा सकेंगे. इसका मतलब है कि कोई भी स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से गूगल असिस्टेंट को ट्रिगर करके वॉट्सएप और उसके कुछ ऑप्शन्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

पहले भी असिस्टेंट द्वारा वॉयस कॉल लगाए जा सकते थे, लेकिन इसमें यूजर को सिर्फ नेटवर्क कॉल लगाने की सुविधा मिलती थी, जबकि वीडियो कॉल केवल हैंगआउट या डुओ के माध्यम से ही किए जा सकते हैं.

यदि यूजर के एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट एप है, तो आप सीधे ओके गूगल या हे गूगल बोलकर उस एक्टिवेट कर सकेंगे. हालांकि इसे फोन में मिलने वाले डेडिकेटेड बटन या होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके भी असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है.

अगर आपने अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट सेटअप कर रखा है तो आप सीधे OK Google या Hey Google कहकर कमांड दे सकते हैं. इसके अलावा यूजर अपने डिवाइस में मौजूद होम बटन को लांग-प्रेस करके या असिस्टेंट के लिए मौजूद अलग बटन को इस्तेमाल करके असिस्टेंट एप को ऐक्टिव कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट खुले होने पर आप इन दो कमांड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉयस कॉल के लिए, मेक ए वॉट्सएप कॉल टू (कॉन्टैक्ट-नेम) या कॉल (कॉन्टैक्ट-नेम) ऑन वॉट्सएप और वीडियो कॉल के लिए मेक ए वॉट्सएप वीडियो कॉल टू (कॉन्टैक्ट-नेम)' कहना होगा कहें. इस प्रोसेस को तेजी से करने के लिए यूजर का निक नेम भी जोड़ा जा सकता है. खासतौर से ऐसे यूजर के लिए, जिन्हें सबसे ज्यादा बार कॉल करने की जरूरत पड़ती है.

नई दिल्ली : टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में घोषणा की कि असिस्टेंट से अब वॉट्सएप वीडियो और ऑडियो कॉल किए जा सकेंगे. इसका मतलब है कि कोई भी स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से गूगल असिस्टेंट को ट्रिगर करके वॉट्सएप और उसके कुछ ऑप्शन्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

पहले भी असिस्टेंट द्वारा वॉयस कॉल लगाए जा सकते थे, लेकिन इसमें यूजर को सिर्फ नेटवर्क कॉल लगाने की सुविधा मिलती थी, जबकि वीडियो कॉल केवल हैंगआउट या डुओ के माध्यम से ही किए जा सकते हैं.

यदि यूजर के एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट एप है, तो आप सीधे ओके गूगल या हे गूगल बोलकर उस एक्टिवेट कर सकेंगे. हालांकि इसे फोन में मिलने वाले डेडिकेटेड बटन या होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके भी असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है.

अगर आपने अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट सेटअप कर रखा है तो आप सीधे OK Google या Hey Google कहकर कमांड दे सकते हैं. इसके अलावा यूजर अपने डिवाइस में मौजूद होम बटन को लांग-प्रेस करके या असिस्टेंट के लिए मौजूद अलग बटन को इस्तेमाल करके असिस्टेंट एप को ऐक्टिव कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट खुले होने पर आप इन दो कमांड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉयस कॉल के लिए, मेक ए वॉट्सएप कॉल टू (कॉन्टैक्ट-नेम) या कॉल (कॉन्टैक्ट-नेम) ऑन वॉट्सएप और वीडियो कॉल के लिए मेक ए वॉट्सएप वीडियो कॉल टू (कॉन्टैक्ट-नेम)' कहना होगा कहें. इस प्रोसेस को तेजी से करने के लिए यूजर का निक नेम भी जोड़ा जा सकता है. खासतौर से ऐसे यूजर के लिए, जिन्हें सबसे ज्यादा बार कॉल करने की जरूरत पड़ती है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.