ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : शोभायात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ - हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत

हिमाचल के मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया गया. शोभायात्रा में सभी जिलों के प्रमुख देवी-देवताओं प्रतीक स्वरूप रथ निकाले गए. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धूनों पर झूमते देवरथों के नजारे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

ETV BHARAT
शोभायात्रा के दौरान निकाली गई झांकी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 12:02 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:07 AM IST

शिमला : हिमाचल के मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया है. सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. सबसे पहले उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई. इसके बाद सीएम ने राज माधव राय मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और फिर शिवरात्रि महोत्सव की शोभा यात्रा शुरू हुई.

बता दें कि शोभायात्रा में प्रदेश के सभी जिलों से लोग अपने कुल देवता के प्रतीक स्वरूप रथ निकालते हैं. माना जाता है कि सभी देवी-देवता इस दिन आपस में मिलते हैं.

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सभी राज्यों के देवी-देवताओं के रथ निकाले गए. पूरा वातावरण पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धूनों से गूंज उठा. झूमते देवरथों के नजारे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. राज माधव राय मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई, जहां मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया.

ETV BHARAT
लोकनृत्य करतीं महिलाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये महोत्सव मंडी जिले की प्राचीन संस्कृति को सहेजने के साथ उसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे ले जाने का काम कर रहा है. इस महोत्सव में जहां हमें अपनी प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, वहीं भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें : एबीवीपी ने फर्जी डिग्रियां बांटने के मामले पर किया प्रदर्शन, सरकार पर मौन साधने का लगाया आरोप

जयराम ठाकुर ने कहा कि ये साल हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व का 50वां वर्ष है और इस बार शिवरात्रि महोत्सव को इसी थीम पर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने सभी को इस महोत्सव की बधाई दी और सभी से शामिल होने का आग्रह किया.

बता दें कि राजाओं के समय में राज परिवार और अन्य मेहमान खुले आसमान के नीचे पगड़ियां बांधते थे, लेकिन महोत्सव की बागडोर प्रशासन के पास आ जाने से पगड़ी बांधने की प्रथा डीसी के कक्ष में होने लगी. हालांकि इस बार खुले आसमान के नीचे शामियाना लगाकर सीएम सहित सभी मेहमानों को पगड़ियां बांधी गई.

शिमला : हिमाचल के मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया है. सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. सबसे पहले उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई. इसके बाद सीएम ने राज माधव राय मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और फिर शिवरात्रि महोत्सव की शोभा यात्रा शुरू हुई.

बता दें कि शोभायात्रा में प्रदेश के सभी जिलों से लोग अपने कुल देवता के प्रतीक स्वरूप रथ निकालते हैं. माना जाता है कि सभी देवी-देवता इस दिन आपस में मिलते हैं.

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सभी राज्यों के देवी-देवताओं के रथ निकाले गए. पूरा वातावरण पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धूनों से गूंज उठा. झूमते देवरथों के नजारे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. राज माधव राय मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई, जहां मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया.

ETV BHARAT
लोकनृत्य करतीं महिलाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये महोत्सव मंडी जिले की प्राचीन संस्कृति को सहेजने के साथ उसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे ले जाने का काम कर रहा है. इस महोत्सव में जहां हमें अपनी प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, वहीं भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें : एबीवीपी ने फर्जी डिग्रियां बांटने के मामले पर किया प्रदर्शन, सरकार पर मौन साधने का लगाया आरोप

जयराम ठाकुर ने कहा कि ये साल हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व का 50वां वर्ष है और इस बार शिवरात्रि महोत्सव को इसी थीम पर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने सभी को इस महोत्सव की बधाई दी और सभी से शामिल होने का आग्रह किया.

बता दें कि राजाओं के समय में राज परिवार और अन्य मेहमान खुले आसमान के नीचे पगड़ियां बांधते थे, लेकिन महोत्सव की बागडोर प्रशासन के पास आ जाने से पगड़ी बांधने की प्रथा डीसी के कक्ष में होने लगी. हालांकि इस बार खुले आसमान के नीचे शामियाना लगाकर सीएम सहित सभी मेहमानों को पगड़ियां बांधी गई.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.