मुंबई : ठाणे में 200 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट खाते में सेंध लगाने की जांच कर रही एक महिला पुलिसकर्मी पर पालघर के विरार में शनिवार रात गोली चलाई गई. इस कॉरपोरेट हैकिंग मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक सिधभाव जयभाये पर रात लगभग नौ बजे गोली चलाई गई.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल विरार फाटा पर पुलिस दल को भेजा गया.
अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी पालघर पुलिस की अपराध शाखा में कार्यरत हैं और सुरक्षित हैं. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. गोली चलाने के बाद नकाबपोश लोग वहां से फरार हो गए.'
उनके मुताबिक महिला अधिकारी ने सात लोगों द्वारा कॉरपोरेट खाते को हैक करने की साजिश का खुलासा किया था. आरोपी मुंबई के खाते से 200 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे.