ETV Bharat / bharat

रावसाहब दानवे ने दिया प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - jp nadda

महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष राव साहेब दानवे ने अपने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने बयान भी दिया. जानें दानवे ने अपने बयान में क्या कुछ कहा....

रावसाहेब दानवे ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 7:19 PM IST

नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, महाराष्ट्र के सांसद और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने आज महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की है.

आपको बता दें कि रावसाहब दानवे ने आज सुबह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें अपना मौखिक इस्तीफा सौंपा.

इसके बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे.

दानवे ने अपने दिल्ली आवास पर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा के 'वन पोस्ट वन पार्टी' का पालन करते हुए मैंने आज भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया.

रावसाहेब दानवे ने मीडिया को संबोधित किया, देखें वीडियो...

पढ़ेंः दानवे के मंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष का पद भरने की तैयारी

दानवे ने यहां तक कहा कि, उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष को महाराष्ट्र से भाजपा अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए कहा है ताकि भाजपा और शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव जीत सकें.

आपको बता दें कि रावसाहब दानवे को पहली बार 6 जनवरी 2015 को भाजपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

इसके बाद उन्हें 2016 में एक बार फिर शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गया था. वे लगभग पांच साल तक इस पद पर रहे.

नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, महाराष्ट्र के सांसद और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने आज महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की है.

आपको बता दें कि रावसाहब दानवे ने आज सुबह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें अपना मौखिक इस्तीफा सौंपा.

इसके बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे.

दानवे ने अपने दिल्ली आवास पर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा के 'वन पोस्ट वन पार्टी' का पालन करते हुए मैंने आज भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया.

रावसाहेब दानवे ने मीडिया को संबोधित किया, देखें वीडियो...

पढ़ेंः दानवे के मंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष का पद भरने की तैयारी

दानवे ने यहां तक कहा कि, उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष को महाराष्ट्र से भाजपा अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए कहा है ताकि भाजपा और शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव जीत सकें.

आपको बता दें कि रावसाहब दानवे को पहली बार 6 जनवरी 2015 को भाजपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

इसके बाद उन्हें 2016 में एक बार फिर शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गया था. वे लगभग पांच साल तक इस पद पर रहे.

Intro:Just months before assembly elections, Maharashtra MP and Minister of State for Consumer Affairs, Food and Public Distribution Raosahab Danve has offered his resignation from Maharashtra state President's post today.


Body:Raosahab Danve met BJP's working President JP Nadda earlier today morning and offered his oral resignation to him. Later in the evening, he will meet BJP's national President Amit Shah.

Addressing media at his Delhi residence, Raosahab Danve said, 'following the tradition of BJP's one post one part, I have offered my resignation to the BJP President today.'


Conclusion:He even went on to say that he has asked party's working President to appoint a BJP President from Maharashtra so BJP and Shiv Sena can win the upcoming Lok Sabha polls.

Raosahab Danve was first appointed as BJP's Maharashtra President on January 6, 2015. After which he was once again appointed for the top post in 2016 as well. He held this post for nearly five years.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.