मुंबई : मुंबई में भारत के सबसे खराब आतंकी हमले के 12 साल बाद, ताज महल पैलेस को कराची से आतंकी खतरा पैदा हो गया है. इसको लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस महानिदेशक और मुंबई के पुलिस आयुक्त के साथ सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की है.
दरअसल, मंगलवार को यह खबर सामने आई थी कि कराची से आए एक फोन में ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. मुंबई पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से आए फोन कॉल में ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद ताज होटल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
वहीं इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर आतंकी हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में नौ लोगों को मारे जाने की खबर है. वहीं हमला करने वाले चारों आतंकी मारे जा चुके हैं.
पढ़ें :- मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाक से आए फोन कॉल
बता दें कि साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए 26 नवंबर को भयावह आतंकी हमले हुए थे. इस हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए थे. इस हमले में शामिल अजमल कसाब को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.