ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भीषण सड़क दुर्घटना, तीन की मौत, 13 लोग घायल - महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना

महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में एक ट्रक और ट्रैक्टर की बीच हुई भिड़त में तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना में मारे गए और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है.

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 10:06 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के दव्वा गांव में रविवार को एक ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए.

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पुल से नहर में जा गिरा. यह घटना उस समय हुई जब ट्रक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था.

बता दें कि ट्रैक्टर में 16 लोग सवार थे इनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

इस घटना पर पूर्व मंत्री राजकुमार बदोले ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की, जिसके बाद सीएम ने मृतकों के परिवार को एक-एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजे देने का एलान किया है.

पढ़ें-ओडिशा में सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 घायल

फिलहाल घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

मुंबई: महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के दव्वा गांव में रविवार को एक ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए.

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पुल से नहर में जा गिरा. यह घटना उस समय हुई जब ट्रक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था.

बता दें कि ट्रैक्टर में 16 लोग सवार थे इनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

इस घटना पर पूर्व मंत्री राजकुमार बदोले ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की, जिसके बाद सीएम ने मृतकों के परिवार को एक-एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजे देने का एलान किया है.

पढ़ें-ओडिशा में सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 घायल

फिलहाल घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.NAGPUR BES11
MH-TRACTOR-ACCIDENT
Maha: 3 dead, 13 injured after truck hits tractor in Gondia
         Nagpur, Jul 28 (PTI) Three people were killed and 13
injured on Sunday morning after their tractor was hit by a
truck in Davva village of Gondia district, an official said.
         After being hit by the truck, the rear part of the
tractor swerved and the vehicle fell off the bridge into a
nullah, an official said.
         "There were 16 people in the tractor. Three of them
died on the spot. The others are injured and have been
hospitalised. The truck was trying to overtake the tractor
when the mishap happened. We have registered a case," he said.
PTI CLS
BNM
BNM
07281537
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.