मुंबई: महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के दव्वा गांव में रविवार को एक ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए.
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पुल से नहर में जा गिरा. यह घटना उस समय हुई जब ट्रक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था.
बता दें कि ट्रैक्टर में 16 लोग सवार थे इनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई.
इस घटना पर पूर्व मंत्री राजकुमार बदोले ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की, जिसके बाद सीएम ने मृतकों के परिवार को एक-एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजे देने का एलान किया है.
पढ़ें-ओडिशा में सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 घायल
फिलहाल घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.