चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय ने पुदुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने कहा है कि किरण बेदी के पास केंद्रशासित प्रदेश की दैनिक गतिविधियों में हस्तक्षेप करने की शक्ति नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उप राज्यपाल किरण बेदी के बीच विवाद चल रहा है. नारायामस्वामी ने फरवरी महीने में किरण बेदी पर राज्य के कार्यों में गतिरोध पैदा करने का आरोप लगाया था.
पढ़ें- EVM और VVPAT की शिकायत करने वालों पर आपराधिक मुकदमे का मामला : चुनाव आयोग से SC ने जवाब मांगा
इसी मामले पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आज कहा कि किरण बेदी के पास केंद्रशासित प्रदेश में हस्तक्षेप करने की शक्ति नहीं है. कोर्ट के निर्देश के मुताबिक किरण बेदी अब सरकार से बहुत सारी जानकारियां मांगने की हकदार नहीं होंगी.