ETV Bharat / bharat

मद्रास हाई कोर्ट खारिज की नलिनी की वक्त से पहले रिहाई के निर्देश देने की याचिका - राजीव गांधी हत्याकांड मामले की आरोपी नलिनी की याचिका खारिज.

राजीव गांधी हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरण की समय से पहले रिहाई की याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय खारिज कर दिया है.

मद्रास हाई कोर्ट.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:31 PM IST

चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरण की एक याचिका को खारिज कर दिया. याचिका में नलिनी ने वक्त से पहले अपनी रिहाई को लेकर तमिलनाडु के राज्यपाल को निर्देश देने की मांग की थी.

न्यायमूर्ति आर सुब्बैया और न्यायमूर्ति सी सर्वणन की पीठ ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 361 कहता है कि एक राज्य का राज्यपाल अपने कर्तव्यों के निर्वहन के संबंध में किसी भी अदालत के समक्ष जवाबदेह नहीं है या उससे सवाल नहीं पूछा जा सकता.

यह भी पढ़ें-अयोध्या विवाद पर SC का फैसला : 2 अगस्त को कोर्ट में होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि यह कानून राज्यपाल को अपने संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर पूरी छूट एवं विशेषाधिकार देता है.

पीठ ने कहा कि राज्यपाल के कार्यों पर सवाल उठाना या उसके संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने में विफलता को संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत न्यायिक समीक्षा के दायरे में नहीं लाया जा सकता.

इस मामले में यह तर्क कि राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह को नहीं माना, याचिकाकर्ता के लिए अदालत का रुख करने का आधार नहीं माना जा सकता.

मंत्रिपरिषद ने नौ सितंबर, 2018 को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पूर्व प्रधानमंत्री के हत्याकांड में शामिल नलिनी और छह अन्य को रिहा करने की सलाह दी थी.

चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरण की एक याचिका को खारिज कर दिया. याचिका में नलिनी ने वक्त से पहले अपनी रिहाई को लेकर तमिलनाडु के राज्यपाल को निर्देश देने की मांग की थी.

न्यायमूर्ति आर सुब्बैया और न्यायमूर्ति सी सर्वणन की पीठ ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 361 कहता है कि एक राज्य का राज्यपाल अपने कर्तव्यों के निर्वहन के संबंध में किसी भी अदालत के समक्ष जवाबदेह नहीं है या उससे सवाल नहीं पूछा जा सकता.

यह भी पढ़ें-अयोध्या विवाद पर SC का फैसला : 2 अगस्त को कोर्ट में होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि यह कानून राज्यपाल को अपने संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर पूरी छूट एवं विशेषाधिकार देता है.

पीठ ने कहा कि राज्यपाल के कार्यों पर सवाल उठाना या उसके संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने में विफलता को संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत न्यायिक समीक्षा के दायरे में नहीं लाया जा सकता.

इस मामले में यह तर्क कि राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह को नहीं माना, याचिकाकर्ता के लिए अदालत का रुख करने का आधार नहीं माना जा सकता.

मंत्रिपरिषद ने नौ सितंबर, 2018 को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पूर्व प्रधानमंत्री के हत्याकांड में शामिल नलिनी और छह अन्य को रिहा करने की सलाह दी थी.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.CHENNAI LGM2
TN-HC-NALINI
Nalini's plea seeking direction to Guv for early release dismissed
         Chennai, Jul 18 (PTI) The Madras High Court Thursday dismissed a petition filed by Nalini Sriharan, a life convict in the Rajiv Gandhi assassination case, seeking a direction to the Tamil Nadu Governor for her premature release.
         A division bench comprising Justices R Subbaiah and C Saravanan held that Article 361 of the Constitution insulated the Governor of a state from being questioned or answerable before any court with respect to discharge his official duties.
         Quoting Supreme Court verdicts, the bench said the law gives complete immunity and privilege to the Governor in discharge of his Constitutional obligations.
         Therefore, questioning the discharge of the act of a Governor or failure to discharge his Constitutional obligations cannot be subjected to judicial review under Article 226 of the Constitution by arraying the Governor as a party to the writ proceedings, the bench said.
         In this case, even arguing that the Governor did not take into account the advice given by the council of ministers will not be a ground for the petitioner to approach the court contending that the fundamental rights guaranteed under the Constitution has been infringed, it said.
         "The privilege and immunity conferred on the Governor under Art 361 is a clear bar on the petitioner to file the present petition. The Governor cannot be equated with the instrumentalities under Article 12 of the Constitution who are amenable to the jurisdiction of this court through writ petition," the bench said in its order.
         The bench had on July 12 reserved orders on the petition after hearing arguments during which the counsel for Nalini had contended that a direction can be given by the court to the Governor.
         The state Advocate General had countered it saying the Governor enjoys unqualified immunity under Article 361(1) of the Constitution and hence no direction can be given to him.
         The matter relates to the September 9, 2018 advice of the council of ministers to Governor Banwarilal Purohit to release Nalini and six others involved in the assassination of the former prime minister.
         The cabinet had adopted a resolution to this effect and Fisheries Minister D Jayakumar had said the Governor had to accept the decision by virtue of being the executive head of the state.
         Nalini had moved the High Court, seeking a direction to the Governor to countersign the advice of the council of ministers.
         The cabinet decided to release the convicts -- V Sriharan alias Murugan, T Suthanthiraraja alias Santhan, A G Perarivalan alias Arivu, Jayakumar, Robert Payas and Nalini -- under Article 161 of the Constitution,
         The seven are serving life sentence for their role in the assassination of the former prime minister by an LTTE suicide bomber on May 21, 1991 in nearby Sriperumpudur.
         On July 5, the high court had granted one month parole to Nalini after she argued in person her plea seeking the relief to make arrangements for her daughter's wedding. PTI CORR VS SS
SOM
SOM
07181213
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.