भोपाल: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की पुलिस ने एक ऐसा हैरान कर देने वाला कारनामा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज से जुड़े मामले में बिना जांच किए ही पुलिस ने एक छह साल के मासूम पर केस दर्ज कर डाला. हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस अपनी गलती को मानकर मामले समाप्त करने की बात कर रही है.
दरअलस, गांव के दो बच्चे खजूर तोडने गए थे. तभी वहां मासूम खजूर के लिए पत्थर फेंका तो वहीं पास में खड़े दूसरे मासूम को चोट लग गई. उसे परिजन थाने लेकर पहुंचे और उन्हीं की शिकायत पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया.
बकायदा मासूम का मेडिकल करवाया गया और चोट के आधार पर केस दर्ज किया गया.
पढ़ें- सलाम इस महिला को जिसने 33 मासूमों को इनके चंगुल से छुड़ाया
इस बात की जानकारी लगने के बाद से ही पुलिस आरोपी बना चुकी मासूम के पिता हैरान परेशान है इस पूरे मामले में पुलिस भूलवश मामला दर्ज होने के बाद कह रही है वही मामले को बाल न्यायालय में खत्म कराने का आश्वासन परिजनों को दे रही है.
बता दें कि 12 वर्ष तक के बच्चों के खिलाफ कोई भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके धारा-323 और 294 के तहत राजगढ़ जिले कि ब्यावरा पुलिस ने 6 वर्षीय मासूम पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.