नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 18 नवंबर से आरंभ हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सदन के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार यह बैठक आज दिन में साढ़े तीन बजे संसदीय पुस्तकालय भवन में होगी.
इसे भी पढे़ं- शीतकालीन सत्र के लिए सरकार के एजेंडा में नागरिकता विधेयक
माना जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष इस बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं से संसद को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने की अपील करेंगे.
गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक है.