नई दिल्ली : अरब सागर के ऊपर बना निम्न वायुदाब का क्षेत्र शनिवार को और प्रबल हो गया, लेकिन यह भारतीय तट से दूर जा रहा है तथा पश्चिमी तट पर कोई प्रतिकूल मौसम की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग (सीडब्ल्यूडी) ने यह जानकारी दी.
सीडब्ल्यूडी ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर महाराष्ट्र तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर कल का निम्न वायुदाब का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है और अवदाब में तब्दील हो गया है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर और अधिक बढ़ने तथा उसके बाद क्रमिक रूप से कमजोर पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बाढ़ से हालात अभी भी गंभीर
मछुआरों को चेतावनी
हालांकि, मौसम विभाग ने मछुआरों को मध्य और उत्तर अरब सागर में नहीं उतरने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.