नई दिल्ली : अब से कुछ ही समय में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी. आज सदन में डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने के मुद्दे पर भारी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैंकों की हालत को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि बैंकों को लूटने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने उन 50 नामों को उजागर नहीं किया, जिन्हें मोदी जी ने पकड़कर लाने की बात कही थी. राहुल गांधी की बातों का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राज में पैसा लेकर भागने वाले भगोड़ों की हमने प्रॉपर्टी जब्त की.
स्थगन प्रस्ताव नोटिस
वहीं इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 'डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने' के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. दूसरी तरफ लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडादिकुनिल सुरेश ने 'देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत' के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.