ETV Bharat / bharat

जानें, किन-किन देशों में मिल रही लॉकडाउन में छूट, इन बातों का रखना होगा ध्यान - lockdown in india

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को एक बार फिर दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, इस बार इसमें कुछ रियायतें बरती गईं हैं. देशभर के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में विभाजित कर अलग-अलग छूट दी गई है. भारत ही नहीं दुनिया के कई देश भी अब लॉकडाउन में छुट दे रहे हैं. देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश...

Lockdown Exit Plans Lesson For India From World
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:35 PM IST

हैदराबाद : केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को एक बार फिर दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, इस बार इसमें कुछ रियायतें बरती गईं हैं. देशभर के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में विभाजित कर अलग-अलग छूट दी गई है. भारत ही नहीं दुनिया के कई देश भी अब लॉकडाउन में छुट दे रहे हैं.

लॉकडाउन को खत्म करने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान

1. टेस्टिंग : तेजी से टेस्टिंग कोरोना को नियंत्रित कर सकता है. काफी लोग ऐसे हैं जो संक्रमित हैं, फिर भी उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. टेस्टिंग से छुपे हुए सोर्स को खोजने में आसानी होगी.

2. ट्रैकिंग : मरीजों की ट्रैकिंग एक और बड़ी चुनौती है. एप्पल और गुगल जैसी कंपनियां डिजिटल समाधान पर चर्चा कर रही हैं. न्यूयॉर्क जैसे प्रभावित शहरों में गवर्नर जॉन हॉपकिंस (Governor John Hopkins) एक प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करने के लिए ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के साथ काम कर रहे हैं.

3. इम्यून : इस रोग पर काबू पाने के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना बहुत जरूरी है. इसका टीकाकरण आवश्यक है. इसके वैक्सीन पर फिलहाल काम किया जा रहा है. हर्ड प्रतिरक्षा पर भी शोध किया जा रहा है.

4. नए सामान्य नियम : मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बना के रखना और लगातार हाथ धोना अब हमारे जीवन का सामान्य हिस्सा बन जाएगा. बस और ट्रेनों में भीड़ इस महामारी को दोबारा आमंत्रित कर सकती है.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार लॉकडाउन खोलने के लिए इन चीजों का होना जरूरी

  • कोरोना वायरस नियंत्रण में होना चाहिए.
  • स्वास्थ्य प्रणाली कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने और परीक्षण में करने में सक्षम हो.
  • उच्च असुरक्षा की स्थिति में कोरोना वायरस के प्रकोप को कम से कम किया जाना चाहिए.
  • स्कूलों और कार्यस्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय होने चाहिए.
  • लोगों को बड़े बदलाव, नियमों का पालन करने, संपर्क ट्रेसिंग और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए तैयार रहना होगा.
  • इस वायरस के प्रकोप के बारे में लगातार अपडेट होना चाहिए.

जहां रेस्क्यू कर लॉकडाउन को खत्म किया गया

हांगकांग में अब 99% लोग मास्क लगाते हैं और भीड़ से दूर रहते हैं. हांगकांग का मॉडल सबसे प्रभावी माना जा रहा है. यहां कुल 1,040 मामले थे, इनमें फिलहाल 177 लोग संक्रमित हैं, 4 की मौत हुई है और 859 मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाया जा रहा है.

चेक गणराज्य में 5 चरणों में खुला लॉकडाउन

चेक गणराज्य ने कोरोना से होने वाली मौत से पहले ही आपातकाल घोषित कर दिया था. यह पांच-चरणीय प्रक्रिया के रूप में लॉकडाउन खोल रहा है. 20 अप्रैल को किसानों के बाजार और कार डीलरशिप के बाजार खोले गए.

मॉल के बाहर 27 अप्रैल से दुकानें, फिटनेस सेंटर खोले गए हैं. रेस्तरां, सैलून मई के अंत और जून की शुरुआत में खोले जाएंगे. ब्रिटेन अब चेक गणराज्य की लॉकडाउन निकास योजना का अध्ययन कर रहा है.

न्यूजीलैंड को दुनिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाने वाला देश माना जाता है. सरकार ने लॉकडाउन से पहले यहां खरीदारी के लिए 48 घंटे दिए थे. लगभग पांच हफ्तों के लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि उनके देश ने कोरोनावायरस के साथ लड़ाई जीत ली है.

कोरोना को भारत और न्यूजीलैंड दोनों में फैलने से रोकने के लिए उसी दिन (25 मार्च) को तालाबंदी की गई थी. परिणामों की बात करें तो 30 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में कोविड-19 के केवल तीन नए मामले थे, जबकि भारत में यह संख्या 1500 से अधिक थी.

जहां स्थिति सुधरने से पहले लॉकडाउन खोला गया

जापान के होकिदेओ (Hokideo) में 19 मार्च को कोरोना के 80% मामलों में फिर से वृद्धि हो हुई. इस शहर ने केवल 3 सप्ताह में लॉकडाउन खोल दिया था. शहर के लोग घूमने-फिरने और काम पर जाने लगे. इसका बड़ा नुकसान यह रहा कि बड़ी संख्या में नए संक्रमण के मामले यहां दिखाई देने लगे.

यहां 12 अप्रैल को आपातकाल लगाया गया था. बाद में होक्काइडु (Hokkaidu) मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कियोसी नागसे (Kiyosi Nagase) ने लोगों से इसके लिए माफी मांगी.

दुनिया में धीरे-धीरे खुल रहा लॉकडाउन

1. कनाडा : यहां हर प्रांत ने अपने आर्थिक पुनर्वास की योजना तैयार की है. यहां पहले चरण में बाहरी गतिविधियों की अनुमति दी गई है.

2. अमेरिका : अमेरिका में कोरोना के 11 लाख से ज्यादा मरीज हैं. 50 राज्यों में से 27 में लॉकडाउन सख्त है. अन्य राज्यों में लॉकडाउन नियमों में ढील दी गई है. इनमें रेस्त्रां, रिटेल, ब्यूटी सैलून जैसी सुविधाएं खोली गई हैं.

3. स्पेन : यहां 2 मई तक 2.39 लाख मरीज थे. 24 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. पहली बार स्पेनिश लोगों को घर से बाहर जाने और व्यायाम करने की अनुमति दी गई है.

4. इटली : यह कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. यहां दो लाख से ज्यादा मरीज और 27 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली में 4 मई से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. एक ही क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार एक-दूसरे से मिल सकेंगे.

5. इंग्लैंड : यहां 7 मई तक लॉकडाउन है. 7 मई को इसपर फैसला लिया जाएगा.

6. जर्मनी : 30 अप्रैल को कई तरह की छूट दी गई. धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने के साथ गैर-जरूरी वस्तुओं से जुड़ी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई.

7. ईरान : अप्रैल के मध्य से लॉकडाउन की सख्ती कम कर दी गई है. व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लोगों को स्थानांतरित करने की अनुमति दी जा रही है.

8. मेक्सिको : स्कूल और गैर-जरूरी चीजों का कारोबार मई के अंत तक बंद रहेगा. लेकिन लॉकडाउन में आवाजाही के नियमों में ढील दी गई है.

9. पोलैंड : अप्रैल में यहां पार्क खोले गए थे. होटल और शॉपिंग सेंटर 4 मई को खुलेंगे. प्रेप स्कूल 6 मई से खुलने की तैयारी में है. यहां तक कि अमेरिका, स्पेन जैसे सबसे प्रभावित देशों में भी.

10. फ्रांस : यहां 2 मई तक 1.67 लाख से अधिक संक्रमित सामने आ चुके थे. इस देश ने 24 हजार से ज्यादा मौतें देखी हैं. लेकिन यहां भी अब खुलने की राह पर है. 8 सप्ताह की लॉकडाउन अवधि के बाद बच्चे 11 मई को स्कूल आएंगे। लेकिन एक कक्षा में 15 से अधिक बच्चे नहीं होंगे.

हैदराबाद : केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को एक बार फिर दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, इस बार इसमें कुछ रियायतें बरती गईं हैं. देशभर के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में विभाजित कर अलग-अलग छूट दी गई है. भारत ही नहीं दुनिया के कई देश भी अब लॉकडाउन में छुट दे रहे हैं.

लॉकडाउन को खत्म करने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान

1. टेस्टिंग : तेजी से टेस्टिंग कोरोना को नियंत्रित कर सकता है. काफी लोग ऐसे हैं जो संक्रमित हैं, फिर भी उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. टेस्टिंग से छुपे हुए सोर्स को खोजने में आसानी होगी.

2. ट्रैकिंग : मरीजों की ट्रैकिंग एक और बड़ी चुनौती है. एप्पल और गुगल जैसी कंपनियां डिजिटल समाधान पर चर्चा कर रही हैं. न्यूयॉर्क जैसे प्रभावित शहरों में गवर्नर जॉन हॉपकिंस (Governor John Hopkins) एक प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करने के लिए ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के साथ काम कर रहे हैं.

3. इम्यून : इस रोग पर काबू पाने के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना बहुत जरूरी है. इसका टीकाकरण आवश्यक है. इसके वैक्सीन पर फिलहाल काम किया जा रहा है. हर्ड प्रतिरक्षा पर भी शोध किया जा रहा है.

4. नए सामान्य नियम : मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बना के रखना और लगातार हाथ धोना अब हमारे जीवन का सामान्य हिस्सा बन जाएगा. बस और ट्रेनों में भीड़ इस महामारी को दोबारा आमंत्रित कर सकती है.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार लॉकडाउन खोलने के लिए इन चीजों का होना जरूरी

  • कोरोना वायरस नियंत्रण में होना चाहिए.
  • स्वास्थ्य प्रणाली कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने और परीक्षण में करने में सक्षम हो.
  • उच्च असुरक्षा की स्थिति में कोरोना वायरस के प्रकोप को कम से कम किया जाना चाहिए.
  • स्कूलों और कार्यस्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय होने चाहिए.
  • लोगों को बड़े बदलाव, नियमों का पालन करने, संपर्क ट्रेसिंग और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए तैयार रहना होगा.
  • इस वायरस के प्रकोप के बारे में लगातार अपडेट होना चाहिए.

जहां रेस्क्यू कर लॉकडाउन को खत्म किया गया

हांगकांग में अब 99% लोग मास्क लगाते हैं और भीड़ से दूर रहते हैं. हांगकांग का मॉडल सबसे प्रभावी माना जा रहा है. यहां कुल 1,040 मामले थे, इनमें फिलहाल 177 लोग संक्रमित हैं, 4 की मौत हुई है और 859 मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाया जा रहा है.

चेक गणराज्य में 5 चरणों में खुला लॉकडाउन

चेक गणराज्य ने कोरोना से होने वाली मौत से पहले ही आपातकाल घोषित कर दिया था. यह पांच-चरणीय प्रक्रिया के रूप में लॉकडाउन खोल रहा है. 20 अप्रैल को किसानों के बाजार और कार डीलरशिप के बाजार खोले गए.

मॉल के बाहर 27 अप्रैल से दुकानें, फिटनेस सेंटर खोले गए हैं. रेस्तरां, सैलून मई के अंत और जून की शुरुआत में खोले जाएंगे. ब्रिटेन अब चेक गणराज्य की लॉकडाउन निकास योजना का अध्ययन कर रहा है.

न्यूजीलैंड को दुनिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाने वाला देश माना जाता है. सरकार ने लॉकडाउन से पहले यहां खरीदारी के लिए 48 घंटे दिए थे. लगभग पांच हफ्तों के लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि उनके देश ने कोरोनावायरस के साथ लड़ाई जीत ली है.

कोरोना को भारत और न्यूजीलैंड दोनों में फैलने से रोकने के लिए उसी दिन (25 मार्च) को तालाबंदी की गई थी. परिणामों की बात करें तो 30 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में कोविड-19 के केवल तीन नए मामले थे, जबकि भारत में यह संख्या 1500 से अधिक थी.

जहां स्थिति सुधरने से पहले लॉकडाउन खोला गया

जापान के होकिदेओ (Hokideo) में 19 मार्च को कोरोना के 80% मामलों में फिर से वृद्धि हो हुई. इस शहर ने केवल 3 सप्ताह में लॉकडाउन खोल दिया था. शहर के लोग घूमने-फिरने और काम पर जाने लगे. इसका बड़ा नुकसान यह रहा कि बड़ी संख्या में नए संक्रमण के मामले यहां दिखाई देने लगे.

यहां 12 अप्रैल को आपातकाल लगाया गया था. बाद में होक्काइडु (Hokkaidu) मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कियोसी नागसे (Kiyosi Nagase) ने लोगों से इसके लिए माफी मांगी.

दुनिया में धीरे-धीरे खुल रहा लॉकडाउन

1. कनाडा : यहां हर प्रांत ने अपने आर्थिक पुनर्वास की योजना तैयार की है. यहां पहले चरण में बाहरी गतिविधियों की अनुमति दी गई है.

2. अमेरिका : अमेरिका में कोरोना के 11 लाख से ज्यादा मरीज हैं. 50 राज्यों में से 27 में लॉकडाउन सख्त है. अन्य राज्यों में लॉकडाउन नियमों में ढील दी गई है. इनमें रेस्त्रां, रिटेल, ब्यूटी सैलून जैसी सुविधाएं खोली गई हैं.

3. स्पेन : यहां 2 मई तक 2.39 लाख मरीज थे. 24 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. पहली बार स्पेनिश लोगों को घर से बाहर जाने और व्यायाम करने की अनुमति दी गई है.

4. इटली : यह कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. यहां दो लाख से ज्यादा मरीज और 27 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली में 4 मई से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. एक ही क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार एक-दूसरे से मिल सकेंगे.

5. इंग्लैंड : यहां 7 मई तक लॉकडाउन है. 7 मई को इसपर फैसला लिया जाएगा.

6. जर्मनी : 30 अप्रैल को कई तरह की छूट दी गई. धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने के साथ गैर-जरूरी वस्तुओं से जुड़ी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई.

7. ईरान : अप्रैल के मध्य से लॉकडाउन की सख्ती कम कर दी गई है. व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लोगों को स्थानांतरित करने की अनुमति दी जा रही है.

8. मेक्सिको : स्कूल और गैर-जरूरी चीजों का कारोबार मई के अंत तक बंद रहेगा. लेकिन लॉकडाउन में आवाजाही के नियमों में ढील दी गई है.

9. पोलैंड : अप्रैल में यहां पार्क खोले गए थे. होटल और शॉपिंग सेंटर 4 मई को खुलेंगे. प्रेप स्कूल 6 मई से खुलने की तैयारी में है. यहां तक कि अमेरिका, स्पेन जैसे सबसे प्रभावित देशों में भी.

10. फ्रांस : यहां 2 मई तक 1.67 लाख से अधिक संक्रमित सामने आ चुके थे. इस देश ने 24 हजार से ज्यादा मौतें देखी हैं. लेकिन यहां भी अब खुलने की राह पर है. 8 सप्ताह की लॉकडाउन अवधि के बाद बच्चे 11 मई को स्कूल आएंगे। लेकिन एक कक्षा में 15 से अधिक बच्चे नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.