ETV Bharat / bharat

LIVE: उन्नाव मामले में बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, आरोपी MLA कुलदीप सेंगर को पार्टी से किया सस्‍पेंड

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 3:19 PM IST

राजनीतिक तूल पकड़ता उन्नाव रेप मामला.

15:09 July 30

उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता के परिजनों का धरना समाप्त

लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के बाहर मंगलवार सुबह से धरने पर बैठे उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता के चाचा महेश सिंह को एक दिन की पैरोल मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया है. महेश सिंह को रविवार को दुर्घटना में मारे गए अपने दो रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई है.

पीड़िता के परिवार के लोग रायबरेली जेल में बंद चाचा महेश सिंह के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सुबह से धरने पर बैठे थे.

15:05 July 30

पीड़िता के चाचा को मिली एक दिन की पैरोल

etvbharat
लखनऊ हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार के लिए एक दिन की शॉर्ट टर्म बेल हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को मंजूर कर ली है. न्यायमूर्ति मोहम्मद एफए खान की बेंच ने यह फैसला सुनाया. पीड़िता के चाचा ने अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में उपस्थित होने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था.

14:27 July 30

BJP एमएलए कुलदीप सेंगर सस्पेंड

उन्नाव मामले में भाजपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी MLA कुलदीप सेंगर को सस्पेंड कर दिया है.

14:09 July 30

उन्नाव दुष्कर्म कांड: लखनऊ में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

देखें वीडियो.

उन्नाव दुष्कर्म कांड के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेसियों के भारी हंगामे को देखते हुए प्रदर्शन स्थल पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोंकझोंक देखने को मिली. हंगामे को बढ़ता देख सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया.

14:05 July 30

उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

देखें वीडियो.

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज मंगलवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर उन्नाव रेप पीड़िता और परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से यह हादसा बताया जा रहा है वह इस बात की ओर ले जा रहा है कि यह सोची समझी साजिश से की गई हत्या का प्रयास है. उन्होनें कहा कि मामले की जांच होना जरूरी है कि आखिर इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिवार का साथ कैसे छोड़ दिया. उन्होनें कहा कि समाजवादी पार्टी से इस मामले का कोई संबंध नहीं है, मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए.

14:00 July 30

हादसे में कोई साजिश नहीं: नंद किशोर पाल

देखें वीडियो.

उन्नाव जिले के चर्चित दुष्कर्म कांड में जिस ट्रक से पीड़िता की कार का एक्सीडेंट हुआ था वह सपा नेता देवेंद्र किशोर पाल का था. पुलिस ने ट्रक मालिक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. देवेंद्र किशोर के भाई नंद किशोर ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने घटना में किसी साजिश से इनकार करते हुए इसे रोड एक्सीडेंट करार दिया.

नंद किशोर पाल ने बताया कि इसमें कोई साजिश नहीं है. हम लोगों का ट्रक का काम है, ट्रक फाइनेंस का था इसलिए ड्राइवर ने नंबर प्लेट पर कालिख पोत दिया था. फाइनेंस कंपनी परेशान न करें. इसलिए ऐसा किया गया था. जहां तक कुलदीप सेंगर के साथ मिलकर साजिश की बात है तो हम उन्हें जानते ही नहीं हैं. मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो दूध का दूध पानी हो जाएगा. हमारा इस मामले में कोई हाथ नहीं है. यह महज एक एक्सीडेंट था.

13:45 July 30

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट: हटाए जाएंगे प्रमुख सचिव अरविंद कुमार

etvbharat
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप कांड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हैं. सीएम योगी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रमुख सचिव अरविंद कुमार को हटाया जाएगा. उनकी जगह प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार बनाये जा सकते हैं.

वहीं घटना को नहीं संभाल पाने को लेकर सरकार की फजीहत हो रही है. विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. ऐसे में सीएम योगी ने उन्नाव रेप कांड की पल-पल की सूचना और उसे हैंडल करने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी को लगाया.

13:26 July 30

धरने पर बैठे दुष्कर्म पीड़िता के परिजन

देखें वीडियो.

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का परिवार ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गया है. धरने पर बैठे परिजन जेल में बंद पीड़िता के चाचा महेश के मुकदमे वापस लेने और पैरोल पर बाहर लाने की मांग पर अड़े हैं. परिवार का कहना है कि मांग पूरी न होने तक धरने पर बैठे रहेंगे. धरने की सूचना मिलने पर राजधानी के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और परिजनों को समझाने में जुटे हैं.

13:19 July 30

जगह-जगह हो रहे उन्नाव पीड़िता के हक के लिये प्रदर्शन

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए कार हादसे को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का हुजूम रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए इंडिया गेट पर इकट्ठा हुआ. इसके बाद घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया.

योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वराज इंडिया ने कहा, 'हर संगठन और पार्टी से ऊपर उठकर देश के सभी नागरिक एक लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं. मुद्दा केवल महिला के साथ दुष्कर्म का नहीं है, बल्कि इसमें राजनीति का खेल भी खेला गया है. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला एक विधायक है, जिसने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए केस को दबाने की कोशिश की.'

13:05 July 30

उन्नाव केस में सरकार कर रही निष्पक्षता से जांच: प्रहलाद जोशी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री, प्रहलाद जोशी ने भी मंगलवार को लोकसभा में कहा कि इस  मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. इस पर सीबीआई की जांच चल रही है और एफआईआर दर्ज कर दी गई है. सरकार निष्पक्षता से इन सबका जांच कर रही है.

13:03 July 30

उन्नाव केस पर बोले अधीर रंजन चौधरी

संसद में बोलते अधीर रंजन चौधरी.

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव रेप दुर्घटना मामले में सदन को जानकारी कराते हुए कहा कि, हम किस तरह की समाज की बात करते हैं, जहां इस तरह की घटना पीड़िता के साथ हुई है.

उन्होंने आगे बताया कि उन्नाव घटना के कारण आज भारत के लोग शर्म महसूस कर रहे हैं. यह सभ्य समाज पर एक धब्बा है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. उन्होंने कहा कि ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी और एक गवाह की हत्या कर दी. पीड़ित और उसके वकील की हालत गंभीर है.

12:49 July 30

आरोपी विधायक को शह देना बंद करें PM मोदी: प्रियंका गांधी वाड्रा

etvbharat
ट्वीट सौ. (@priyankagandhi)

उन्नाव रेप केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार को प्रियंका गांधी ने कहा, 'हम कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को राजनीतिक शक्ति और संरक्षण क्यों देते हैं, जबकि पीड़ितों को अकेले अपने जीवन की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं?'

पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मुकदमे में साफ है कि परिवार को धमकी मिल रही थी. उन्होंने एक्सीडेंट का अंदेशा भी जताया था. भगवान की खातिर प्रधानमंत्री जी, इस अपराधी और उसके भाई को आपकी पार्टी से मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को देना बंद कीजिए.'

12:47 July 30

रेप आरोपियों को मिल रहा बीजेपी का संरक्षण: मायावती

etvbharat
ट्वीट सौ. (@Mayawati)

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्थानीय बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मिलना यह प्रमाणित करता है कि गैंग रेप आरोपियों को लगातार सत्ताधारी बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है, जो इंसाफ का गला घोटने जैसा है. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान अवश्य लेना चाहिए.

मायावती ने ट्वीट किया, 'उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं. मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.'

बसपा सुप्रीमो ने लिखा, 'उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों की संदिग्ध हत्या के बाद उनके अन्तिम संस्कार हेतु चाचा को परोल पर रिहा नहीं होने देना अति-अमानवीय जो यूपी सरकार की इस काण्ड में मिलीभगत को साबित करता है. परोल की मांग को लेकर रिश्तेदार मेडिकल कालेज में धरने पर बैठे हैं, सरकार तुरन्त ध्यान दे.'

मायावती ने आगे लिखा, 'साथ ही स्थानीय बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मिलना यह प्रमाणित करता है कि गैंग रेप आरोपियों को लगातार सत्ताधारी बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है, जो इंसाफ का गला घोटने जैसा है. मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान अवश्य लेना चाहिए.'

12:43 July 30

पीड़िता के चाचा ने 10 लोगों को किया नामजद

घटना के बाद पीड़िता के चाचा जो एक मामले में उन्नाव जेल में बंद है उन्होंने तहरीर देकर कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह सेंगर सहित 10 लोगों को नामजद किया है. वहीं 20 लोगों को अज्ञात बताते हुए आरोप लगाए हैं. यह सभी लोग लंबे समय से परिवार के ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे थे और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

आज कांग्रेस प्रदेश के कई हिस्से में प्रदर्शन करने जा रही है. लखनऊ में मंगलवार को सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय (विधानसभा के सामने) कांग्रेस की ओर से घेराव किया गया. सोमवार रात को भी इस मामले को लेकर दिल्ली के इंडिया गेट में प्रदर्शन किया गया था.

दूसरी तरफ, परिजनों ने मृतक चाची के अंतिम संस्कार से मना कर दिया है. इस बीच परिजन लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक पीड़िता के चाचा को पैरोल नहीं मिलती है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

आपको बतातें चलें कि इससे पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया से कहा था कि अगर पीड़िता की मां या कोई रिश्तेदार अनुरोध करेगा, तो राज्य सरकार रायबरेली में हुई इस घटना की सीबीआई जांच कराने को तैयार है.

12:38 July 30

KGMU पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम

देखें वीडियो.

मंगलवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता से मिलने राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां टीम ने डॉक्टरों से बातचीत की और पीड़िता का हाल जाना.

इसके चलते जेवती सिंघल समेत आयोग टीम के कई सदस्य पीड़िता से मिलने केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. यहां टीम ने डॉक्टरों से बातचीत की और पीड़िता का हाल जाना. फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है.

12:26 July 30

राजनीतिक तूल पकड़ता उन्नाव रेप मामला

उन्नाव: उत्तर प्रदेश का उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है. रविवार को उन्नाव से रायबरेली रेप पीड़िता अपनी चाची और मौसी व वकील के साथ जेल अपने चाचा महेश सिंह से मिलने कार से जा रही थी. तभी उनकी कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वकील व पीड़िता बुरी तरह घायल हो गए.

इसी के बाद से ही इस मामले पर बवाल मचा हुआ है. यूपी पुलिस ने एक्सीडेंट मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. वहीं, इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर आज देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
मंगलवार को लोकसभा में भी यह मुद्दा गर्माता दिखा. सांसदों ने मामले पर निष्पक्षता से जांच करने की मांग की.

रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केस क्राइम नंबर 305/2019 की जांच सीबीआई को रेफर करने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है.

क्या है पूरा मामला

  • उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में आया.
  • पीड़िता चाची, मौसी और वकील के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने कार से जा रही थी.
  • रास्ते में कार दुर्घटना का शिकार हो गई.
  • पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई.
  • दुर्घटना में वकील और पीड़िता बुरी तरह घायल हो गए.
  • दोनों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
  • घटना के बाद पीड़िता को दी गई सुरक्षा पर उठ रहे हैं कई सवाल.
  • रविवार देर शाम घटना की जानकारी लेने लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत उन्नाव पहुंचे.

मामले में  एसके भगत, आईजी जोन, लखनऊ ने कहा, 'घटना रायबरेली में हुई है, जिसके बारे में आप अवगत हैं. इस संबंध में हमारे वरिष्ठ अधिकारीगण लगातार ब्रीफ कर रहे हैं. मुझे निर्देश प्राप्त हुआ था कि उन्नाव जाकर उपलब्ध सुरक्षाकर्मी कितने मिले हैं, कौन से आदेश से क्या कमियां रह गयी हैं, इस संबंध में एसपी साहब को जांच दी गई है. प्रारम्भिक जांच में इन्होंने क्या-क्या पाया था, इस सब की जानकारी के लिए मैं यहां आया हूं.'
 

15:09 July 30

उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता के परिजनों का धरना समाप्त

लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के बाहर मंगलवार सुबह से धरने पर बैठे उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता के चाचा महेश सिंह को एक दिन की पैरोल मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया है. महेश सिंह को रविवार को दुर्घटना में मारे गए अपने दो रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई है.

पीड़िता के परिवार के लोग रायबरेली जेल में बंद चाचा महेश सिंह के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सुबह से धरने पर बैठे थे.

15:05 July 30

पीड़िता के चाचा को मिली एक दिन की पैरोल

etvbharat
लखनऊ हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार के लिए एक दिन की शॉर्ट टर्म बेल हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को मंजूर कर ली है. न्यायमूर्ति मोहम्मद एफए खान की बेंच ने यह फैसला सुनाया. पीड़िता के चाचा ने अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में उपस्थित होने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था.

14:27 July 30

BJP एमएलए कुलदीप सेंगर सस्पेंड

उन्नाव मामले में भाजपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी MLA कुलदीप सेंगर को सस्पेंड कर दिया है.

14:09 July 30

उन्नाव दुष्कर्म कांड: लखनऊ में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

देखें वीडियो.

उन्नाव दुष्कर्म कांड के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेसियों के भारी हंगामे को देखते हुए प्रदर्शन स्थल पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोंकझोंक देखने को मिली. हंगामे को बढ़ता देख सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया.

14:05 July 30

उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

देखें वीडियो.

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज मंगलवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर उन्नाव रेप पीड़िता और परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से यह हादसा बताया जा रहा है वह इस बात की ओर ले जा रहा है कि यह सोची समझी साजिश से की गई हत्या का प्रयास है. उन्होनें कहा कि मामले की जांच होना जरूरी है कि आखिर इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिवार का साथ कैसे छोड़ दिया. उन्होनें कहा कि समाजवादी पार्टी से इस मामले का कोई संबंध नहीं है, मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए.

14:00 July 30

हादसे में कोई साजिश नहीं: नंद किशोर पाल

देखें वीडियो.

उन्नाव जिले के चर्चित दुष्कर्म कांड में जिस ट्रक से पीड़िता की कार का एक्सीडेंट हुआ था वह सपा नेता देवेंद्र किशोर पाल का था. पुलिस ने ट्रक मालिक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. देवेंद्र किशोर के भाई नंद किशोर ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने घटना में किसी साजिश से इनकार करते हुए इसे रोड एक्सीडेंट करार दिया.

नंद किशोर पाल ने बताया कि इसमें कोई साजिश नहीं है. हम लोगों का ट्रक का काम है, ट्रक फाइनेंस का था इसलिए ड्राइवर ने नंबर प्लेट पर कालिख पोत दिया था. फाइनेंस कंपनी परेशान न करें. इसलिए ऐसा किया गया था. जहां तक कुलदीप सेंगर के साथ मिलकर साजिश की बात है तो हम उन्हें जानते ही नहीं हैं. मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो दूध का दूध पानी हो जाएगा. हमारा इस मामले में कोई हाथ नहीं है. यह महज एक एक्सीडेंट था.

13:45 July 30

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट: हटाए जाएंगे प्रमुख सचिव अरविंद कुमार

etvbharat
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप कांड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हैं. सीएम योगी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रमुख सचिव अरविंद कुमार को हटाया जाएगा. उनकी जगह प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार बनाये जा सकते हैं.

वहीं घटना को नहीं संभाल पाने को लेकर सरकार की फजीहत हो रही है. विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. ऐसे में सीएम योगी ने उन्नाव रेप कांड की पल-पल की सूचना और उसे हैंडल करने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी को लगाया.

13:26 July 30

धरने पर बैठे दुष्कर्म पीड़िता के परिजन

देखें वीडियो.

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का परिवार ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गया है. धरने पर बैठे परिजन जेल में बंद पीड़िता के चाचा महेश के मुकदमे वापस लेने और पैरोल पर बाहर लाने की मांग पर अड़े हैं. परिवार का कहना है कि मांग पूरी न होने तक धरने पर बैठे रहेंगे. धरने की सूचना मिलने पर राजधानी के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और परिजनों को समझाने में जुटे हैं.

13:19 July 30

जगह-जगह हो रहे उन्नाव पीड़िता के हक के लिये प्रदर्शन

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए कार हादसे को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का हुजूम रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए इंडिया गेट पर इकट्ठा हुआ. इसके बाद घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया.

योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वराज इंडिया ने कहा, 'हर संगठन और पार्टी से ऊपर उठकर देश के सभी नागरिक एक लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं. मुद्दा केवल महिला के साथ दुष्कर्म का नहीं है, बल्कि इसमें राजनीति का खेल भी खेला गया है. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला एक विधायक है, जिसने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए केस को दबाने की कोशिश की.'

13:05 July 30

उन्नाव केस में सरकार कर रही निष्पक्षता से जांच: प्रहलाद जोशी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री, प्रहलाद जोशी ने भी मंगलवार को लोकसभा में कहा कि इस  मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. इस पर सीबीआई की जांच चल रही है और एफआईआर दर्ज कर दी गई है. सरकार निष्पक्षता से इन सबका जांच कर रही है.

13:03 July 30

उन्नाव केस पर बोले अधीर रंजन चौधरी

संसद में बोलते अधीर रंजन चौधरी.

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव रेप दुर्घटना मामले में सदन को जानकारी कराते हुए कहा कि, हम किस तरह की समाज की बात करते हैं, जहां इस तरह की घटना पीड़िता के साथ हुई है.

उन्होंने आगे बताया कि उन्नाव घटना के कारण आज भारत के लोग शर्म महसूस कर रहे हैं. यह सभ्य समाज पर एक धब्बा है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. उन्होंने कहा कि ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी और एक गवाह की हत्या कर दी. पीड़ित और उसके वकील की हालत गंभीर है.

12:49 July 30

आरोपी विधायक को शह देना बंद करें PM मोदी: प्रियंका गांधी वाड्रा

etvbharat
ट्वीट सौ. (@priyankagandhi)

उन्नाव रेप केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार को प्रियंका गांधी ने कहा, 'हम कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को राजनीतिक शक्ति और संरक्षण क्यों देते हैं, जबकि पीड़ितों को अकेले अपने जीवन की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं?'

पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मुकदमे में साफ है कि परिवार को धमकी मिल रही थी. उन्होंने एक्सीडेंट का अंदेशा भी जताया था. भगवान की खातिर प्रधानमंत्री जी, इस अपराधी और उसके भाई को आपकी पार्टी से मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को देना बंद कीजिए.'

12:47 July 30

रेप आरोपियों को मिल रहा बीजेपी का संरक्षण: मायावती

etvbharat
ट्वीट सौ. (@Mayawati)

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्थानीय बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मिलना यह प्रमाणित करता है कि गैंग रेप आरोपियों को लगातार सत्ताधारी बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है, जो इंसाफ का गला घोटने जैसा है. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान अवश्य लेना चाहिए.

मायावती ने ट्वीट किया, 'उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं. मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.'

बसपा सुप्रीमो ने लिखा, 'उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों की संदिग्ध हत्या के बाद उनके अन्तिम संस्कार हेतु चाचा को परोल पर रिहा नहीं होने देना अति-अमानवीय जो यूपी सरकार की इस काण्ड में मिलीभगत को साबित करता है. परोल की मांग को लेकर रिश्तेदार मेडिकल कालेज में धरने पर बैठे हैं, सरकार तुरन्त ध्यान दे.'

मायावती ने आगे लिखा, 'साथ ही स्थानीय बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मिलना यह प्रमाणित करता है कि गैंग रेप आरोपियों को लगातार सत्ताधारी बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है, जो इंसाफ का गला घोटने जैसा है. मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान अवश्य लेना चाहिए.'

12:43 July 30

पीड़िता के चाचा ने 10 लोगों को किया नामजद

घटना के बाद पीड़िता के चाचा जो एक मामले में उन्नाव जेल में बंद है उन्होंने तहरीर देकर कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह सेंगर सहित 10 लोगों को नामजद किया है. वहीं 20 लोगों को अज्ञात बताते हुए आरोप लगाए हैं. यह सभी लोग लंबे समय से परिवार के ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे थे और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

आज कांग्रेस प्रदेश के कई हिस्से में प्रदर्शन करने जा रही है. लखनऊ में मंगलवार को सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय (विधानसभा के सामने) कांग्रेस की ओर से घेराव किया गया. सोमवार रात को भी इस मामले को लेकर दिल्ली के इंडिया गेट में प्रदर्शन किया गया था.

दूसरी तरफ, परिजनों ने मृतक चाची के अंतिम संस्कार से मना कर दिया है. इस बीच परिजन लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक पीड़िता के चाचा को पैरोल नहीं मिलती है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

आपको बतातें चलें कि इससे पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया से कहा था कि अगर पीड़िता की मां या कोई रिश्तेदार अनुरोध करेगा, तो राज्य सरकार रायबरेली में हुई इस घटना की सीबीआई जांच कराने को तैयार है.

12:38 July 30

KGMU पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम

देखें वीडियो.

मंगलवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता से मिलने राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां टीम ने डॉक्टरों से बातचीत की और पीड़िता का हाल जाना.

इसके चलते जेवती सिंघल समेत आयोग टीम के कई सदस्य पीड़िता से मिलने केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. यहां टीम ने डॉक्टरों से बातचीत की और पीड़िता का हाल जाना. फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है.

12:26 July 30

राजनीतिक तूल पकड़ता उन्नाव रेप मामला

उन्नाव: उत्तर प्रदेश का उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है. रविवार को उन्नाव से रायबरेली रेप पीड़िता अपनी चाची और मौसी व वकील के साथ जेल अपने चाचा महेश सिंह से मिलने कार से जा रही थी. तभी उनकी कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वकील व पीड़िता बुरी तरह घायल हो गए.

इसी के बाद से ही इस मामले पर बवाल मचा हुआ है. यूपी पुलिस ने एक्सीडेंट मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. वहीं, इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर आज देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
मंगलवार को लोकसभा में भी यह मुद्दा गर्माता दिखा. सांसदों ने मामले पर निष्पक्षता से जांच करने की मांग की.

रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केस क्राइम नंबर 305/2019 की जांच सीबीआई को रेफर करने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है.

क्या है पूरा मामला

  • उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में आया.
  • पीड़िता चाची, मौसी और वकील के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने कार से जा रही थी.
  • रास्ते में कार दुर्घटना का शिकार हो गई.
  • पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई.
  • दुर्घटना में वकील और पीड़िता बुरी तरह घायल हो गए.
  • दोनों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
  • घटना के बाद पीड़िता को दी गई सुरक्षा पर उठ रहे हैं कई सवाल.
  • रविवार देर शाम घटना की जानकारी लेने लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत उन्नाव पहुंचे.

मामले में  एसके भगत, आईजी जोन, लखनऊ ने कहा, 'घटना रायबरेली में हुई है, जिसके बारे में आप अवगत हैं. इस संबंध में हमारे वरिष्ठ अधिकारीगण लगातार ब्रीफ कर रहे हैं. मुझे निर्देश प्राप्त हुआ था कि उन्नाव जाकर उपलब्ध सुरक्षाकर्मी कितने मिले हैं, कौन से आदेश से क्या कमियां रह गयी हैं, इस संबंध में एसपी साहब को जांच दी गई है. प्रारम्भिक जांच में इन्होंने क्या-क्या पाया था, इस सब की जानकारी के लिए मैं यहां आया हूं.'
 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 30, 2019, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.