अमित शाह ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा विशेषज्ञ ये मानने लगे हैं कि भारत भी अब अमेरिका और इजरायल जैसी सुरक्षा सिद्धांत पर चलता है. उन्होंने कई अन्य मामलों में भी नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए काम का जिक्र किया. बिंदुवार पढ़ें :
- 2014 से पहले 10 साल तक ऐसी सरकार चली थी, जिसने सेना के आधुनिकीकरण के लिए कुछ नहीं किया. देश की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है.
- मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2022 तक देश की सेना, दुनिया की आधुनिक सेनाओं में से एक होगी.
- पहली बार नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की फॉरेन पॉलिसी और डिफेंस पॉलिसी को अलग किया है. जवाहर लाल नेहरु के समय में ये दोनों पॉलिसी आपस में मर्ज कर दी गई थी.
- रिश्ते बनाने के लिए इन्होंने (कांग्रेस) देश की आंतरिक सुरक्षा से कॉम्प्रोमाइज किया.
- कांग्रेस ने 55 साल तक गरीबी हटाने की बातें की. जवाहर लाल जी, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल जी गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं और हम सुन रहे हैं.
- ये लोग (कांग्रेस) चार पीढ़ी से गरीबी नहीं हटा पाए और फिर भी गरीबी हटाने का दावा कर रहे हैं
- नरेन्द्र मोदी सरकार ने 8 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों की दुविधा को दूर किया है. मोदी सरकार ने डीटेल योजना बनाई है.
- मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2022 तक देश के हर व्यक्ति के पास अपना घर होगा