ETV Bharat / bharat

विंग कमांडर अभिनंदन को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:53 PM IST

11:40 August 14

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू में लगाए गए प्रतिबंध पूरी तरह से हटाए गए, कश्मीर में कुछ समय तक जारी रहेंगे.

10:28 August 14

अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र सम्मान

भारतीय वायु सेना (IAF) विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. 

अभिनंदन ने 27 फरवरी को मिग-21 बिसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमानों का पीछा करने के बाद एक विमान मार गिराया था. बाद में उनका विमान एक मिसाइल का निशाना बन गया जिसके नष्ट होने से पहले ही वे विमान से निकल गए थे और उसके बाद पाकिस्तानी क्षेत्र में फंस गए थे.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लगभग 60 घंटों के बाद ही उन्हें वाघा सीमा पर भारत को वापस कर दिया था. वीर चक्र भारत में युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है.

07:47 August 14

लाइव न्यूज अपडेट

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए अपनाए गए तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई है. सिंह ने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से धारा 370 को हटाया गया है, हमें आपत्ति धारा 370 कानून को समाप्त करने पर उतनी नहीं है, जितना कि जिस प्रकार से लाया गया, उसको लेकर आपत्ति है.' 

सिंह ने कहा, 'कश्मीर में अनुच्छेद 370 करने का फैसला लेकर इन्होंने अपनी शान बघारी है. कश्मीर के साथ जो निर्णय लिया है, वह कश्मीर के लोगों को विश्वास में लिए बगैर, यह अच्छा नहीं किया. इससे वहां संकट बढ़ेगा. यह मत भूलिए कि कश्मीर के एक तरफ चीन है, एक तरफ पाकिस्तान है और पास में अफगानिस्तान है. कहां आपने देश को मुसीबत में डाल दिया है.'

11:40 August 14

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू में लगाए गए प्रतिबंध पूरी तरह से हटाए गए, कश्मीर में कुछ समय तक जारी रहेंगे.

10:28 August 14

अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र सम्मान

भारतीय वायु सेना (IAF) विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. 

अभिनंदन ने 27 फरवरी को मिग-21 बिसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमानों का पीछा करने के बाद एक विमान मार गिराया था. बाद में उनका विमान एक मिसाइल का निशाना बन गया जिसके नष्ट होने से पहले ही वे विमान से निकल गए थे और उसके बाद पाकिस्तानी क्षेत्र में फंस गए थे.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लगभग 60 घंटों के बाद ही उन्हें वाघा सीमा पर भारत को वापस कर दिया था. वीर चक्र भारत में युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है.

07:47 August 14

लाइव न्यूज अपडेट

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए अपनाए गए तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई है. सिंह ने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से धारा 370 को हटाया गया है, हमें आपत्ति धारा 370 कानून को समाप्त करने पर उतनी नहीं है, जितना कि जिस प्रकार से लाया गया, उसको लेकर आपत्ति है.' 

सिंह ने कहा, 'कश्मीर में अनुच्छेद 370 करने का फैसला लेकर इन्होंने अपनी शान बघारी है. कश्मीर के साथ जो निर्णय लिया है, वह कश्मीर के लोगों को विश्वास में लिए बगैर, यह अच्छा नहीं किया. इससे वहां संकट बढ़ेगा. यह मत भूलिए कि कश्मीर के एक तरफ चीन है, एक तरफ पाकिस्तान है और पास में अफगानिस्तान है. कहां आपने देश को मुसीबत में डाल दिया है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.