ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - underground library

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा : केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. इस दौरान झारखंड में कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा की गई. साथ ही कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐलान किया कि कोविड-19 संक्रमण से मौत हो जाती है तो उन्हें कंपनसेशन के तौर पर 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

2. राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, आठ लाख पुस्तकें मौजूद

जैसलमेर जिले के पोकरण में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी मौजूद है. इस पुस्तकाल में करीब आठ लाख पुस्तकों को स्थान दिया गया है. जिनमें विश्व की प्रमुख दर्शन, नीति, इतिहास, ज्ञान-विज्ञान, कानून, अर्थशास्त्र, जीव-जगत, चिकित्सा विज्ञान, शब्द कोष सहित विभिन्न विषयों की दुर्लभ पुस्तकें शामिल हैं.

3. राजस्थान : जयपुर से दूसरी जगह शिफ्ट किए जा सकते हैं कांग्रेस विधायक

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

4. बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत

पहली घटना करंडे थाना अंतर्गत करंडे गांव की है. जहां घर के पास एक पेड़ पर व्रजपात होने से 26 वर्षीय महिला बबीता देवी और उसके आठ वर्षीय पुत्र टूजी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकरामा गांव की है. जहां अपने पिता उदय यादव को खेत में खाना पहुंचाने जा रहा युवक राजीव कुमार व्रजपात की चपेट में आ गया.

5. राजस्थान : बसपा विधायकों ने कहा- नोटिस मिलने पर न्यायालय में रखेंगे अपनी बात

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच हाईकोर्ट ने बसपा विधायकों के दल-बदल के मामले में नोटिस जारी किया है. इस पर विधायकों ने कहा कि उन्हें अभी तक नोटिस नहीं मिला है. नोटिस मिलने के बाद हम जवाब न्यायालय के सामने रखेंगे.

6. बिहार में बाढ़ : नदियां उफान पर, 12 जिलों के करीब 38 लाख लोग प्रभावित

बिहार में करीब सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, महानंदा ने कई क्षेत्रों में तबाही मचा रखी है.

7. पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा रहे कश्मीरी 'राफेल मैन'

बुधवार को फ्रांस से जो पायलट भारत उड़ान भर राफेल को लेकर आए उनमें एक डिफेंस एयर अटैच एयर कमोडोर हिलाल अहमद राठेर भी शामिल थे, जिन्हें कश्मीर का 'राफेल मैन' कहा जाता है. सूत्रों का कहना है कि वह पाकिस्तान में आतंकी लांच पैड के खिलाफ 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का भी हिस्सा रहे हैं.

8. राजस्थान : एक सितंबर से भक्तों के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल

राजस्थान में आगामी एक सितंबर से सभी धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए बैठक के दौरान ये निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी करेगा.

9. सोनिया गांधी नियमित परीक्षण के लिए गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नियमित परीक्षण और जांच के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं हैं.

10. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला, मैं आज भी नजरबंद : सैफुद्दीन सोज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने अपने आवास की दीवार से झांकते हुए मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला कि वह आजाद हैं, जबकि आप खुद देख सकते हैं कि मैं आज भी नजरबंद हूं. इस तरह से मेरे बारे में सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला गया.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा : केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. इस दौरान झारखंड में कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा की गई. साथ ही कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐलान किया कि कोविड-19 संक्रमण से मौत हो जाती है तो उन्हें कंपनसेशन के तौर पर 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

2. राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, आठ लाख पुस्तकें मौजूद

जैसलमेर जिले के पोकरण में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी मौजूद है. इस पुस्तकाल में करीब आठ लाख पुस्तकों को स्थान दिया गया है. जिनमें विश्व की प्रमुख दर्शन, नीति, इतिहास, ज्ञान-विज्ञान, कानून, अर्थशास्त्र, जीव-जगत, चिकित्सा विज्ञान, शब्द कोष सहित विभिन्न विषयों की दुर्लभ पुस्तकें शामिल हैं.

3. राजस्थान : जयपुर से दूसरी जगह शिफ्ट किए जा सकते हैं कांग्रेस विधायक

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

4. बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत

पहली घटना करंडे थाना अंतर्गत करंडे गांव की है. जहां घर के पास एक पेड़ पर व्रजपात होने से 26 वर्षीय महिला बबीता देवी और उसके आठ वर्षीय पुत्र टूजी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकरामा गांव की है. जहां अपने पिता उदय यादव को खेत में खाना पहुंचाने जा रहा युवक राजीव कुमार व्रजपात की चपेट में आ गया.

5. राजस्थान : बसपा विधायकों ने कहा- नोटिस मिलने पर न्यायालय में रखेंगे अपनी बात

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच हाईकोर्ट ने बसपा विधायकों के दल-बदल के मामले में नोटिस जारी किया है. इस पर विधायकों ने कहा कि उन्हें अभी तक नोटिस नहीं मिला है. नोटिस मिलने के बाद हम जवाब न्यायालय के सामने रखेंगे.

6. बिहार में बाढ़ : नदियां उफान पर, 12 जिलों के करीब 38 लाख लोग प्रभावित

बिहार में करीब सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, महानंदा ने कई क्षेत्रों में तबाही मचा रखी है.

7. पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा रहे कश्मीरी 'राफेल मैन'

बुधवार को फ्रांस से जो पायलट भारत उड़ान भर राफेल को लेकर आए उनमें एक डिफेंस एयर अटैच एयर कमोडोर हिलाल अहमद राठेर भी शामिल थे, जिन्हें कश्मीर का 'राफेल मैन' कहा जाता है. सूत्रों का कहना है कि वह पाकिस्तान में आतंकी लांच पैड के खिलाफ 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का भी हिस्सा रहे हैं.

8. राजस्थान : एक सितंबर से भक्तों के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल

राजस्थान में आगामी एक सितंबर से सभी धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए बैठक के दौरान ये निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी करेगा.

9. सोनिया गांधी नियमित परीक्षण के लिए गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नियमित परीक्षण और जांच के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं हैं.

10. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला, मैं आज भी नजरबंद : सैफुद्दीन सोज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने अपने आवास की दीवार से झांकते हुए मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला कि वह आजाद हैं, जबकि आप खुद देख सकते हैं कि मैं आज भी नजरबंद हूं. इस तरह से मेरे बारे में सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.