पटनाः बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के ठीक पीछे गैस पाइप लाइन लीक हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ऐसा तब हुआ जब नगर निगम के कर्मचारी नाला सफाई का काम कर रहे थे. नाले के अंदर से जा रही गैस पाइप लाइन में लीकेज हो गया.
गैस पाइप लाइन में लीकेज
हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही गेल इंडिया के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गैस लीकेज को बंद करवाया. इस दौरान मौके पर मौजूद गेल इंडिया के कर्मचारी काफी सतर्क नजर आए.
नगर निगम के कर्मचारी नाला सफाई का कर रहे थे काम
दूसरी ओर नगर निगम के नाला उड़ाही को अपने कैमरे में कैद कर रहा नगर निगम के नीजी कैमरामैन के कैमरे में यह पूरा वाक्या कैद हो गया. कैमरे में साफ तौर से देखा गया कि जब नगर निगम की जेसीबी नाला सफाई कर रही थी, उसी दौरान यह पूरा वाक्या सामने आया. फिलहाल लीक पाइप की मरम्मत होने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि गत सात मई को आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में पटना में हुए गैस लीक ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया.