नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर 13 फरवरी से शुरू हुए हुनर हाट का समापन रविवार यानी आज हो रहा है. हुनर हाट के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हुनर हाट पहुंचने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या 60% तक बढ़ गई है.
उन्होंने बताया कि15 लाख से ज्यादा लोग यहां पहुंचे है. पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात करते हुए भी हुनर हाट का जिक्र किया, जिससे हस्तकारों और शिल्पकारों को खासा प्रोत्साहन मिला है.
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कई केंद्रीय मंत्री भी हुनर हाट पहुंचे थे, जिससे इस आयोजन को और ज्यादा प्रोत्साहन और सफलता मिली.
मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि हुनर हाट दस्तकारों, शिल्पकारों और खान सामाओं का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज बनता जा रहा है और इस आयोजन के माध्यम से उन्हें हजारों करोड़ों के विदेशी आर्डर भी मिले हैं. अब हुनर हाट कार्यक्रम के तहत दस्तकारों और शिल्पकारों को सामान की पैकेजिंग के गुर भी सिखाए जा रहे हैं और जेम पोर्टल पर भी इसे शामिल किया गया है.
दिल्ली में आयोजित हुनर हाट में कुल ढाई सौ से ज्यादा स्टॉल लगे हैं. दिल्ली में हुनर हाट के सफल आयोजन के बाद अगला हुनर हाट रांची में 29 फरवरी से लगाया जाएगा, जिसके उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहेंगे.
रांची के आयोजन के बाद 13 मार्च से चंडीगढ़ में हुनर हाट लगाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अरुण जेटली इच्छा के अनुसार इस बार हुनर हाट को बाबा खड़क सिंह मार्ग से शिफ्ट कर इंडिया गेट पर आयोजित किया गया और यह बेहद सफल रहा.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी, नायडू के बाद स्मृति ईरानी भी पहुंची हुनर हाट
आयोजन के आखिरी दिन भी सुबह से ही हुनर हाट में लोगों का हुजूम उमड़ता हुआ दिखा. लोग न सिर्फ अलग-अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखते दिखे, बल्कि हस्तकारों, शिल्पकारों और दस्तकारों के स्टॉल पर जाकर खरीददारी भी करते दिखे.