हैदराबाद/नारायणपेट: तेलंगाना के नारायणपेट जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. पहाड़ी के ढहने से 10 मजदूरों की मौत हो गई.
नारायणपेट जिले में 12 मजदूर खुदाई का काम करने गए थे. मिट्टी के टीले पर खुदाई के दौरान अचानक चाल धंसने से पहाड़ी से मिट्टी गिरने लगी. इसमें सभी मजदूर फंस गए, जिसके बाद दस मजदूरों की मौत हो गई.
घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. मजदूरों के परिवारों में दुख व्याप्त है.