बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक नाटक में एक नया मोड़ आया है. सोमवार को फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की टेबल पर उनका फेक इस्तीफा प्राप्त हुआ है.
सीएम कुमारा जिस समय विधान सौधा पहुंचे तो उनकी टेबल पर एक पत्र रखा हुआ था. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का कहना है कि पत्र फर्जी है.
पत्र को लेकर सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि मुझे जानकारी मिली कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पढ़ें- कर्नाटक : 'विधानसभा स्पीकर के फैसले के बाद BJP साफ करेगी रूख'
मुझे नहीं पता कि सीएम बनने का इंतजार कौन कर रहा है. किसी ने मेरे जाली हस्ताक्षर किए हैं और सोशल मीडिया पर उसी का प्रसार किया है. मैं प्रचार के सस्ते प्रचार पर हैरान हूं.
इससे पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि सोमवार शाम को सीएम कुमारस्वामी राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ .