कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के एक विभागाध्यक्ष प्रदीप बसु ने कोलकाता में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस दौरान उनके द्वारा कानून की प्रति जलाए जाने की घोषणा करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल मानविकी और सामाजिक विज्ञान के डीन 63 वर्षीय बसु दस मिनट के वीडियो में नारे लगाते और उग्र भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार और उनकी नीतियों की भी आलोचना की है. इसके साथ ही वह संयुक्त राज्य अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी निंदा कर रहे है.
इसे भी पढ़ें- कोलकाता से सीधे UN पहुंच गईं दीदी- पीएम मोदी
वीडियो में छात्रों द्वारा लगातार बसु का भाषण के समय पर जय-जयकार करते देखा जाता है. वह कह रहे हैं, 'मैं नागरिकता संशोधन कानून की प्रति भी जलाऊंगा.'
असम में आयोजित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) अभ्यास को लेकर वह कहते हैं, 'जब हम शाम को टेलीविजन धारावाहिक देख रहे होते हैं, या सुबह पाइपिंग-हॉट कॉफी पीते हैं, तो हमें 1,000 लोगों के बारे में भी विचार करना चाहिए, जो हिरासत शिविरों है.'