ETV Bharat / bharat

अगली पीढ़ी के युद्ध के लिए उन्‍नत हथियारों से लैस होने की जरूरत : किशन रेड्डी

गृह राज्‍य मंत्री किशन रेड्डी ने आतंकवाद की उभरती रूपरेखा तथा आईईडी के खतरे की समझ विषय पर आयोजित 20वें अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एकजुट होकर लड़ाई करने की आवश्यक्ता है.

etvbharat
किशन रेड्डी
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:48 AM IST

नई दिल्ली : गृहराज्‍य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध एक संयुक्‍त मोर्चा तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि विश्‍व के सभी देश आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान को झेलते हुए इस त्रासदी का सामना कर रहे हैं.

गृहराज्‍य मंत्री रेड्डी ने हरियाणा के मानेसर में एनएसजी द्वारा 'आतंकवाद की उभरती रूपरेखा तथा आईईडी के खतरे की समझ' विषय पर आयोजित 20वें अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया.

रेड्डी ने सलाह दी कि हमें अगली पीढ़ी के युद्ध के लिए नई प्रौद्योगिकी तथा उन्नत हथियारों से सुसज्जित होने की जरूरत है, क्‍योंकि आतंकवादी संगठन भी बदलते परिदृश्‍य में खुद को कायम रखने के लिए प्रयत्‍नशील हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्‍वों द्वारा उत्‍पन्‍न 'विषम चुनौतियों' पर ध्‍यान देना हमारे लिए जरूरी है.

सेमिनार को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सक्षम नेतृत्‍व में भारत ने 'आतंकवाद बर्दाश्‍त नहीं' की नीति के प्रति संकल्‍प तथा प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है. इस सकारात्‍मक नीति से वास्‍तव में देशभर में वामपंथी उग्रवाद में कमी हुई तथा कई आतंकवादी संगठन नष्‍ट हो गए.

गृह राज्‍य मंत्री ने कहा कि इन दिनों सुरक्षाबलों के लिए आईईडी की पहचान तथा रोकथाम की उन्‍नत प्रणाली विकसित करना महत्‍वपूर्ण बन गया है. ऐसे हमलों को रोकने में हमारे लिए रणनीति तथा क्षमता के विकास की जरूरत है.

उन्‍होंने दोहरी रणनीति अपनाने पर जोर दिया, जिसमें पहले आतंकवाद से निबटने के काम को एक सकारात्‍मक तथा पहले हमला करने की रणनीति हो, न कि बाद में और दूसरी बात यह कि आतंकवाद को अलग-थलग करने तथा सभी प्रकार का समर्थन बंद करने के लिए वैश्विक स‍हमति होनी चाहिए.

etvbharat
कार्यक्रम के दौरान जी किशन रेड्डी

इस अवसर पर गृह राज्‍य मंत्री किशन रेड्डी ने सेमिनार के उद्घाटन सत्र के दौरान काउंटर-आईईडी इनोवेटर पुरस्‍कार प्रदान किये तथा 'द बोमशेल' के 30वें संस्‍करण का विमोचन भी किया.

सेमिनार को संबोधित करते हुए एनएसजी के महानिदेशक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि भारत तथा विश्‍व के अन्‍य हिस्‍सों में आतंकवादी गतिविधियों को न केवल आतंकवादी संगठनों से समर्थन मिलता है, बल्कि देश की सीमा के बाहर वाले संगठनों द्वारा भी उन्‍हें पोषित किया जाता है. उन्‍होंने कहा कि इस सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपने विचारों को साझा करेंगे और आतंकवाद की त्रासदी से निपटने के लिए एक मार्ग-निर्देश तैयार करेंगे.

ईवीएम से छेड़छाड़ नामुमकिन, मतपत्र पर लौटने का सवाल नहीं : सीईसी अरोड़ा

दो दिन तक चलने वाले इस समारोह में सामूहिक परिचर्चा के दौरान 'आतंकवाद से मुकाबला तथा आईईडी से मुकाबला' विषय पर विविध परिदृश्‍यों को शामिल किया जाएगा. अनेक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्‍न राज्‍यों के वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी तथा सुरक्षा अधिकारी एवं अन्‍य हितधारक सेमिनार में हिस्‍सा ले रहे हैं.

नई दिल्ली : गृहराज्‍य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध एक संयुक्‍त मोर्चा तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि विश्‍व के सभी देश आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान को झेलते हुए इस त्रासदी का सामना कर रहे हैं.

गृहराज्‍य मंत्री रेड्डी ने हरियाणा के मानेसर में एनएसजी द्वारा 'आतंकवाद की उभरती रूपरेखा तथा आईईडी के खतरे की समझ' विषय पर आयोजित 20वें अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया.

रेड्डी ने सलाह दी कि हमें अगली पीढ़ी के युद्ध के लिए नई प्रौद्योगिकी तथा उन्नत हथियारों से सुसज्जित होने की जरूरत है, क्‍योंकि आतंकवादी संगठन भी बदलते परिदृश्‍य में खुद को कायम रखने के लिए प्रयत्‍नशील हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्‍वों द्वारा उत्‍पन्‍न 'विषम चुनौतियों' पर ध्‍यान देना हमारे लिए जरूरी है.

सेमिनार को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सक्षम नेतृत्‍व में भारत ने 'आतंकवाद बर्दाश्‍त नहीं' की नीति के प्रति संकल्‍प तथा प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है. इस सकारात्‍मक नीति से वास्‍तव में देशभर में वामपंथी उग्रवाद में कमी हुई तथा कई आतंकवादी संगठन नष्‍ट हो गए.

गृह राज्‍य मंत्री ने कहा कि इन दिनों सुरक्षाबलों के लिए आईईडी की पहचान तथा रोकथाम की उन्‍नत प्रणाली विकसित करना महत्‍वपूर्ण बन गया है. ऐसे हमलों को रोकने में हमारे लिए रणनीति तथा क्षमता के विकास की जरूरत है.

उन्‍होंने दोहरी रणनीति अपनाने पर जोर दिया, जिसमें पहले आतंकवाद से निबटने के काम को एक सकारात्‍मक तथा पहले हमला करने की रणनीति हो, न कि बाद में और दूसरी बात यह कि आतंकवाद को अलग-थलग करने तथा सभी प्रकार का समर्थन बंद करने के लिए वैश्विक स‍हमति होनी चाहिए.

etvbharat
कार्यक्रम के दौरान जी किशन रेड्डी

इस अवसर पर गृह राज्‍य मंत्री किशन रेड्डी ने सेमिनार के उद्घाटन सत्र के दौरान काउंटर-आईईडी इनोवेटर पुरस्‍कार प्रदान किये तथा 'द बोमशेल' के 30वें संस्‍करण का विमोचन भी किया.

सेमिनार को संबोधित करते हुए एनएसजी के महानिदेशक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि भारत तथा विश्‍व के अन्‍य हिस्‍सों में आतंकवादी गतिविधियों को न केवल आतंकवादी संगठनों से समर्थन मिलता है, बल्कि देश की सीमा के बाहर वाले संगठनों द्वारा भी उन्‍हें पोषित किया जाता है. उन्‍होंने कहा कि इस सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपने विचारों को साझा करेंगे और आतंकवाद की त्रासदी से निपटने के लिए एक मार्ग-निर्देश तैयार करेंगे.

ईवीएम से छेड़छाड़ नामुमकिन, मतपत्र पर लौटने का सवाल नहीं : सीईसी अरोड़ा

दो दिन तक चलने वाले इस समारोह में सामूहिक परिचर्चा के दौरान 'आतंकवाद से मुकाबला तथा आईईडी से मुकाबला' विषय पर विविध परिदृश्‍यों को शामिल किया जाएगा. अनेक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्‍न राज्‍यों के वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी तथा सुरक्षा अधिकारी एवं अन्‍य हितधारक सेमिनार में हिस्‍सा ले रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.