ETV Bharat / bharat

17 रु प्रतिदिन की सहायता किसानों की बेइज्जतीः पटोले - kisan congress

नई दिल्ली: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के सदस्य नानाभाऊ पटोले ने मोदी सरकार के उस फैसले की आलोचना की है, जिसमें गरीब किसानों को साल में छह हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की गई है. पटोले ने कहा कि किसान PMO को 17 रुपये की डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भेजेंगे.

नाना पटोले.
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 3:25 PM IST

पटोले ने ईटीवी भारत से बात करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री ने 17 रुपये प्रतिदिन के लिहाज से गरीब किसानों को जो खैरात दी है, वो सरासर किसानों की बेइज्जती है.

देखें वीडियो.
undefined

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पूरे देश के किसानों की एवज में सरकार के इस भीख के खिलाफ प्रोटेस्ट दर्ज करती है. अगर किसान के परिवार का 27 रुपये में काम चल सकता है, तो सूट-बूट वाले प्रधानमंत्री का सूट भी 17 रुपए में बन सकता है.

पटोले ने कहा, 'किसान कांग्रेस ऐसे में 17 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री को दे रही है. प्रधानमन्त्री को किसानों की तरफ से ये तोहफा स्वीकार करना पड़ेगा, वरना, उनको इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.

पटोले ने ईटीवी भारत से बात करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री ने 17 रुपये प्रतिदिन के लिहाज से गरीब किसानों को जो खैरात दी है, वो सरासर किसानों की बेइज्जती है.

देखें वीडियो.
undefined

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पूरे देश के किसानों की एवज में सरकार के इस भीख के खिलाफ प्रोटेस्ट दर्ज करती है. अगर किसान के परिवार का 27 रुपये में काम चल सकता है, तो सूट-बूट वाले प्रधानमंत्री का सूट भी 17 रुपए में बन सकता है.

पटोले ने कहा, 'किसान कांग्रेस ऐसे में 17 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री को दे रही है. प्रधानमन्त्री को किसानों की तरफ से ये तोहफा स्वीकार करना पड़ेगा, वरना, उनको इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.

इस बार के अंतरिम बजट को बीजेपी कि मोदी सरकार को किसान फ्रेंडली और उन्के हित वाली बता रही है ।मोदी सरकार ने अपने इस बजट में गरीब किसानो को 6हजार सालाना देने का वादा किया है ।लेकिन किसान कॉंग्रेस सरकार के इस वादे कोएक छलवा किसानों के साथ धोखा मान रही है । देश भर के किसानों के साथ 17रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ pmo मार्च करअपनी नाराजगी दर्ज कि है ।किसान कॉंग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोल ने etv भारत से बात करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री ने 17रुपये प्रतिदिन के लिहाज से गरीब किसानों को जो खैरात दी है वो सरसार किसानों कि बेज़्ज़ती है ।कांग्रेस पूरे देश् के किसानों के एवज में अपना सरकार के इस भीख के खिलाफ प्रोटेस्ट दर्ज करती है और अगर किसान के परिवार का 27रुपये में काम चल सकता है तो शूट बूट वाले प्रधानमंत्री का शूट भी 17रुपए मे बन सकता है ।किसान कॉंग्रेस यैसे में 17रुपए का ये डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री को दे रही है ।प्रधानमन्त्री को किसानों कि तरफ से ये तोहफा स्वीकार करना पडेगा वर्ना उनको इसका खमियाजा भुगत्ना पडेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.