ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : लाहौल स्पीति में सीजन की पहली बर्फबारी, बस सेवा बंद - अक्टूबर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

लाहौल स्पीति के केलांग से किलाड़ चंबा वाया साच पास मार्ग पर इस वर्ष की अंतिम बस सेवा को अब बंद कर दिया है. साच पास पर बर्फबारी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह बस सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है.

सीजन की पहली बर्फबारी
सीजन की पहली बर्फबारी
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:05 PM IST

शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम ने जिला लाहौल स्पीति के केलांग से किलाड़ चंबा वाया साच पास मार्ग पर इस वर्ष की अंतिम बस सेवा को बर्फबारी के बंद कर दिया गया है. अक्टूबर में सीजन की यह पहली बर्फबारी है.

इस साल किलाड़ चंबा मार्ग का निरीक्षण 4 जुलाई को किया गया था और 6 जुलाई से इस मार्ग पर बस सेवा शुरू की गई थी. वहीं अब लगभग 110 दिन के बाद 23 अक्टूबर को साच पास पर बर्फबारी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह बस सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है.

सीजन की पहली बर्फबारी

इस मार्ग पर हर साल 15 अक्टूबर को बस सेवा बंद कर दी जाती है, लेकिन इस साल मौसम को देखते हुए निगम ने पांगी प्रशासन के आदेशानुसार व मौसम अनुकूल रहने पर कुछ दिन और इस मार्ग पर अपनी सेवा प्रदान की है.

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग स्थित पांगी में कार्यरत अड्डा प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि साच पास पर शुक्रवार को ताजा बर्फबारी के बाद इस मार्ग पर बस चलाना यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ठीक नहीं है. इस मार्ग पर कभी भी भारी हिमपात होने का अंदेशा बना रहता है. इसलिए इस बस सेवा को बंद कर दिया है. वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने बताया कि शनिवार से इस मार्ग पर निगम अगले साल तक अपनी सेवाएं स्थगित रखेगा. निगम पांगी घाटी में बेहतर परिवहन सेवा के लिए दृढ़ संकल्प रखता है.

पढ़ें : उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी हुई है. लाहौल में अक्सर बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद हो जाते हैं, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इस साल अटल टनल रोहतांग से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. यहां के लोग अब अटल टनल से देश के दूसरे हिस्सों से जुड़े रहेंगे. इसके चलते कोई भी मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर लाहौल के लोग मनाली इलाज के लिए जा सकेंगे.

शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम ने जिला लाहौल स्पीति के केलांग से किलाड़ चंबा वाया साच पास मार्ग पर इस वर्ष की अंतिम बस सेवा को बर्फबारी के बंद कर दिया गया है. अक्टूबर में सीजन की यह पहली बर्फबारी है.

इस साल किलाड़ चंबा मार्ग का निरीक्षण 4 जुलाई को किया गया था और 6 जुलाई से इस मार्ग पर बस सेवा शुरू की गई थी. वहीं अब लगभग 110 दिन के बाद 23 अक्टूबर को साच पास पर बर्फबारी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह बस सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है.

सीजन की पहली बर्फबारी

इस मार्ग पर हर साल 15 अक्टूबर को बस सेवा बंद कर दी जाती है, लेकिन इस साल मौसम को देखते हुए निगम ने पांगी प्रशासन के आदेशानुसार व मौसम अनुकूल रहने पर कुछ दिन और इस मार्ग पर अपनी सेवा प्रदान की है.

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग स्थित पांगी में कार्यरत अड्डा प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि साच पास पर शुक्रवार को ताजा बर्फबारी के बाद इस मार्ग पर बस चलाना यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ठीक नहीं है. इस मार्ग पर कभी भी भारी हिमपात होने का अंदेशा बना रहता है. इसलिए इस बस सेवा को बंद कर दिया है. वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने बताया कि शनिवार से इस मार्ग पर निगम अगले साल तक अपनी सेवाएं स्थगित रखेगा. निगम पांगी घाटी में बेहतर परिवहन सेवा के लिए दृढ़ संकल्प रखता है.

पढ़ें : उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी हुई है. लाहौल में अक्सर बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद हो जाते हैं, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इस साल अटल टनल रोहतांग से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. यहां के लोग अब अटल टनल से देश के दूसरे हिस्सों से जुड़े रहेंगे. इसके चलते कोई भी मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर लाहौल के लोग मनाली इलाज के लिए जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.