तिरुवनंतपुरम : केरल राज्य पुलिस ने एक जुलाई, 2020 को कोच्चि स्थित नौसेना बेस के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. व्यक्ति का नाम राजनाथ है. वह नौसेना अधिकारी (लेफ्टिनेंट) की वर्दी पहनकर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से विभिन्न स्थानों की यात्रा कर रहा था. इस दौरान उसने नौसेना अधिकारी बनकर टिक-टॉक पर वीडियो अपलोड किया.
बता दें कि राजनाथ अक्टूबर 2019 में कोच्चि पहुंचा था. वह वहां पर एक अपार्टमेंट रह रहा था. राजनाथ ने कोच्चि की एक दुकान से वर्दी बनवाई थी.
पुलिस ने व्यक्ति के इस हरकत के लिए आईपीसी की धारा 140 के तहत मामला दर्ज किया है और उसके आवास से नौसेना की वर्दी / बैज भी बरामद किया है.
इसी तरह की एक और घटना में इससे पहले थेवारा पुलिस ने फर्जी नौसेना का अधिकारी बनने के आरोप में एक व्यक्ति को खिलाफ मामला दर्ज किया था. बता दें कि यह व्यक्ति कथित रूप से भारतीय नौसेना में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में फर्जी गतिविधियों में शामिल था, जिसे स्थानीय स्तर पर वर्दी भी मिली थी.
बता दें फर्जी अधिकारी बनना संज्ञेय अपराध है और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाती है. ताकि राष्ट्रविरोधी तत्वों को रोका जा सके. जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
कच्छ (गुजरात) और श्रीनगर, और पंजाब राज्य सरकार के जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत सशस्त्र बलों की वर्दी की अनधिकृत बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे. केरल में सशस्त्र बलों की वर्दी की अनधिकृत बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारतीय नौसेना केरल राज्य सरकार के साथ एक समान मामला उठा रही है.