तिरुवनंतपुरम: केरल के पत्रकार केएम बशीर मृत्यु मामले में पुलिस ने आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण को गिरफ्तार किया है. आईएएस अधिकारी पत्रकार केएम बशीर मृत्यु मामले में आरोपी हैं. उनकी कार ने मोहम्मद बशीर (35) की मोटरसाइकल को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में केएम बशीर की मृत्यु हो गई थी.
पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती मामला दर्ज किया है. दरअसल, हादसे के बाद श्रीराम वेंकटरमण का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान पुलिस ने दुर्घटना के समय के गवाह वफा फिरोज का बयान भी दर्ज किया. बायान के आधार गिरफ्तारी की गई है.
गौरतलब हो की हादसा शनिवार की तड़के म्यूजियम पुलिस स्टेशन के पास हुआ था.
पढ़ें- केरल: SFI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, ABVP समेत कई छात्र दलों का विरोध प्रदर्शन
सर्वेक्षण निदेशक श्रीराम वेंकटरमन की कार सिराज तिरुवनंतपुरम इकाई के प्रमुख और मलप्पुरम के निवासी केएम बशीर (35) की बाइक से टक्कर हो गई थी. हालांकि, श्रीराम ने पुलिस को बयान दिया है कि वह कार नहीं चला रहा था. बल्कि उसका साथी कार चला रहा था. लेकिन हादसे के चश्मदीद गवाह ने कहा कि, 'कार के अंदर पुरुष गाड़ी चला रहा था.
प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी कहा कि व्यक्ति नशे में था और कार काफी तेज गति से चल रहा था. इसके पहले पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर छोड़ दिया. लेकिन पत्रकारों ने इस फैसलें पर सवाल उठाया. दबाव बनते देख पुलिस ने फोन पर महिला से सम्पर्क किया.
तिरूर में सिराज के क्षेत्रीय रिपोर्टर के रूप में अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत बशीर ने किया था. बाद में, मलप्पुरम स्टाफ रिपोर्टर और तिरुवनंतपुरम ब्यूरो प्रमुख के रूप में भी काम किया था.