तिरुवनंतपुरम : केरल सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी सरिथ और स्वप्ना सुरेश ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है. एनआईए कोर्ट जमानत याचिकाओं पर जल्द फैसली देगी.
मामले में मुख्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाकर 90 दिन कर दिया गया था. आरोपियों पर यूएपीए के तहत केस चलाया जा रहा है, इसपर एनआईए ने कहा है कि आरोपियों के तार दाउद इब्राहिम से जुड़े हैं.
एजेंसी ने कहा कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गुट के सदस्य तंजानिया में स्थित सोने, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल थे. एनआईए ने सभी के खिलाफ कोर्ट में सबूत भी पेश किए हैं.