ETV Bharat / bharat

केरल : प्रवासियों की वापसी के मुद्दे पर भाजपा ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:07 AM IST

प्रवासियों की वापसी के मुद्दे पर भाजपा की केरल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन पर हमला बोला हौ. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में मुख्यमंत्री विजयन केरल के प्रवासियों को वापस लाने के लिए केंद्र के साथ तालमेल बनाए रखने में विफल रहे. पढ़ें पूरी खबर...

प्रवासी
प्रवासी

तिरुवनंतपुरम : भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने प्रवासियों की वापसी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोला है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि प्रवासियों की वापसी के मुद्दे पर सीएम विजयन केंद्र के साथ संपर्क बनाए रखने में विफल रहे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केरल के प्रवासियों को वापस लाने के मुद्दे पर सीएम विजयन को कुछ समय के लिए अपना रुख बदलना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी मुद्दे पर विजयन एक बात कहते हैं, फिर उसे बदलते हैं, फिर किसी अन्य प्रस्ताव के साथ आते हैं. कुछ चीजें हैं, जो केवल केंद्र ही कर सकता है.

पढ़ें- सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी: रेलवे

उन्होंने कहा कि सीएम विजयन ने पहले उन सभी का स्वागत किया जो वापस लौटना चाहते थे, फिर यह कहकर अपना रुख बदल लिया कि केवल कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र के साथ ही लोगों को उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.

बुधवार को विजयन ने कहा था कि केरल लौटने वाले प्रवासियों को विमान में पीपीई किट, मास्क या फेस शील्ड पहनना होगा और हवाई अड्डों पर आगमन पर एक परीक्षण से गुजरना होगा.

तिरुवनंतपुरम : भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने प्रवासियों की वापसी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोला है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि प्रवासियों की वापसी के मुद्दे पर सीएम विजयन केंद्र के साथ संपर्क बनाए रखने में विफल रहे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केरल के प्रवासियों को वापस लाने के मुद्दे पर सीएम विजयन को कुछ समय के लिए अपना रुख बदलना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी मुद्दे पर विजयन एक बात कहते हैं, फिर उसे बदलते हैं, फिर किसी अन्य प्रस्ताव के साथ आते हैं. कुछ चीजें हैं, जो केवल केंद्र ही कर सकता है.

पढ़ें- सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी: रेलवे

उन्होंने कहा कि सीएम विजयन ने पहले उन सभी का स्वागत किया जो वापस लौटना चाहते थे, फिर यह कहकर अपना रुख बदल लिया कि केवल कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र के साथ ही लोगों को उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.

बुधवार को विजयन ने कहा था कि केरल लौटने वाले प्रवासियों को विमान में पीपीई किट, मास्क या फेस शील्ड पहनना होगा और हवाई अड्डों पर आगमन पर एक परीक्षण से गुजरना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.