ETV Bharat / bharat

केरल में 100 रुपये तक महंगी हो सकती है शराब - कई बार हो चुकी है दरें बढ़ाने की मांग

केरल में बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (बीईवीसीओ) ने राज्य सरकार से शराब की दरें सात फीसदी बढ़ाने की मांग की है. बीईवीसीओ ने कीमतें बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शराब के आधार मूल्य में वृद्धि की सिफारिश पर चर्चा की जाएगी. यह सिफारिश मान ली जाती है तो राज्य में शराब की दरें करीब 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी.

liquar
liquar
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 4:55 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (बीईवीसीओ) ने राज्य में शराब की दरों को बढ़ाने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है. प्रस्तावित वृद्धि को प्रभावी बनाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा राज्य सरकार के समक्ष शराब की दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि करने की मांग की गई है.

100 रुपये तक बढ़ जाएंगी कीमतें
बीईवीसीओ शराब के आधार मूल्य में सात प्रतिशत की वृद्धि करना चाहता है, ताकि शराब निर्माताओं को भुगतान की गई दर में वृद्धि हो सके. आबकारी विभाग ने पहले ही सरकार को सिफारिश सौंपकर वृद्धि की मांग की है. अगर राज्य सरकार से सिफारिश को मंजूरी मिल जाती है तो केरल में शराब की कीमतें औसतन 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी.

यह भी पढ़ें-बर्ड फ्लू की चपेट में आए कई राज्यों में अलर्ट, केरल में आपदा घोषित

कई बार हो चुकी है दरें बढ़ाने की मांग
शराब कंपनियाें ने (बीईवीसीओ) से निर्माताओं का भुगतान बढ़ाने की मांग की हैं. इससे करीब चार साल पहले बीईवीसीओ ने निर्माताओं को दी जाने वाली दरों में वृद्धि की थी. हालांकि कंपनियां कई बार दरें बढ़ाने की मांग कर चुकी हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. इस वजह से कंपनियों ने बीईवीसीओ को दिए जाने वाले स्टॉक को पहले कम कर दिया था.

राज्य मंत्रिमंडल से चर्चा की उम्मीद
अब कंपनियों ने बीईवीसीओ को सूचित किया है कि वे आगे किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाना चाहते. इसके बाद बीईवीसीओ ने कीमतें बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है. राज्य मंत्रिमंडल से अपेक्षा की गई है कि वह आबकारी विभाग द्वारा शराब के आधार मूल्य में वृद्धि की सिफारिश पर चर्चा करेगा.

तिरुवनंतपुरम : केरल में बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (बीईवीसीओ) ने राज्य में शराब की दरों को बढ़ाने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है. प्रस्तावित वृद्धि को प्रभावी बनाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा राज्य सरकार के समक्ष शराब की दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि करने की मांग की गई है.

100 रुपये तक बढ़ जाएंगी कीमतें
बीईवीसीओ शराब के आधार मूल्य में सात प्रतिशत की वृद्धि करना चाहता है, ताकि शराब निर्माताओं को भुगतान की गई दर में वृद्धि हो सके. आबकारी विभाग ने पहले ही सरकार को सिफारिश सौंपकर वृद्धि की मांग की है. अगर राज्य सरकार से सिफारिश को मंजूरी मिल जाती है तो केरल में शराब की कीमतें औसतन 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी.

यह भी पढ़ें-बर्ड फ्लू की चपेट में आए कई राज्यों में अलर्ट, केरल में आपदा घोषित

कई बार हो चुकी है दरें बढ़ाने की मांग
शराब कंपनियाें ने (बीईवीसीओ) से निर्माताओं का भुगतान बढ़ाने की मांग की हैं. इससे करीब चार साल पहले बीईवीसीओ ने निर्माताओं को दी जाने वाली दरों में वृद्धि की थी. हालांकि कंपनियां कई बार दरें बढ़ाने की मांग कर चुकी हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. इस वजह से कंपनियों ने बीईवीसीओ को दिए जाने वाले स्टॉक को पहले कम कर दिया था.

राज्य मंत्रिमंडल से चर्चा की उम्मीद
अब कंपनियों ने बीईवीसीओ को सूचित किया है कि वे आगे किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाना चाहते. इसके बाद बीईवीसीओ ने कीमतें बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है. राज्य मंत्रिमंडल से अपेक्षा की गई है कि वह आबकारी विभाग द्वारा शराब के आधार मूल्य में वृद्धि की सिफारिश पर चर्चा करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.