तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार के मंत्रिमंडल ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से 8 जनवरी 2021 से विधानसभा सत्र बुलाने की सिफारिश की है। 15 जनवरी को एलडीएफ सरकार मौजूदा कार्यकाल में अपना आखिरी राज्य बजट पेश करेगी. यह निर्णय शुक्रवार को यहां बुलाई गई एक विशेष कैबिनेट बैठक में किया गया. सीपीएम नेतृत्व की बैठक और एलडीएफ की बैठक शुक्रवार को बुलाई गई. इसके बाद राज्यपाल को विधानसभा सत्र के संबंध में आधिकारिक ज्ञापन सौंप दिया गया.
14वीं विधानसभा का 21वां सत्र
विधानसभा सत्र की शुरुआत में राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे. आठ जनवरी से शुरू होने वाला सत्र केरल में 14 वीं विधानसभा का 21 वां सत्र होगा. असेंबली चार महीने बाद होने वाली वोटिंग को भी पास कर देगी. यह तय है कि मई में राज्य विधानसभा के चुनाव निर्धारित किये गये हैं. वित्त मंत्री थॉमस इसाक बजट में जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को शामिल कर सकते हैं. इन योजनाओं पर चर्चा होगी जिसके संकेत दिये गये हैं.
यह भी पढ़ें- ओडिशा : पुरी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए CM ने लिखी पीएम को चिट्ठी
हंगामेदार होगा यह सत्र
बजट में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के केरल प्रियदानम (दौरे) के सुझाव और सिफारिशाें को भी शामिल किया जायेगा. विधानसभा सत्र 28 जनवरी तक चलेगा. यह पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के वर्तमान कार्यकाल का अंतिम पूर्ण विधानसभा सत्र होगा. अधिवेशन में हंगामा होने की बहुत अधिक संभावना है क्योंकि विपक्ष सोने की तस्करी, डॉलर की तस्करी पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.