नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने सबाब पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही है. भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्टार प्रचारकों के साथ हर रोज रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. जाहिर है जब चुनाव होंगे तो तीखे आरोप प्रत्यारोप लगेंगे. यह दोनों तरफ से देखने को मिल रहा है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी बीजेपी के प्रचार के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. जहां वे एक तरफ दिल्ली में रह रहे उत्तर पूर्व के लोगों को अपने पार्टी के पक्ष में रिझाने की कोशिश कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप )के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रहे है.
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बिप्लब देब केजरीवाल को विकास विरोधी करार दे दिया. केजरीवाल के विचारधारा पर निशाना साधते हुे उन्होंने केजरीवाल को कम्युनिस्ट का ही फोटो कॉपी बताते हुए केजरीवाल को विकास विरोधी साबित करने की कोशिश भी करते नजर आए. केजरीवाल के विकास के दावे को दरकिनार करते हुए उन्होंने केजरीवाल को विकास रोकने के लिए बहाने बनाने में महारत हासिल करने वाला व्यक्ति करार दे दिया.
बिप्लब देव ने कहा कि बीजेपी का लोगों का जो समर्थन मिल रहा है और बीजेपी के प्रति जो उत्साह दिख रहा है उससे यह पता चलता है कि दिल्ली के लोग केजरीवाल से छुटकारा पाना चाहते है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों से दिल्ली विधान सभा चुनाव का कमान स्वयं गृह मंत्री अमित शाह ने संभाल रखा है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मैदान में डटे हुए है. उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. अब उत्तर पूर्व के राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस प्रचार युद्ध में शामिल हो गए है.
बिप्लब देब ने दावा किया कि बीजेपी भारी बहुमत से यह चुनाव जीतेगी और सरकार भी बनाएगी. चुनाव अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की 'यह चुनाव कितना आक्रामक रूप से लड़ा जा रहा है यह इसी बात से आप महसूस कर सकते है कि, देश का गृहमंत्री पूरे चुनाव प्रचार की बागडोर अपने हाथ में ले रखा है और खुद डोर टू डोर कैंपेन कर रहा है'.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के चुनाव प्रबंधन की चर्चा करते हुए बिप्लब देव ने कहा 'यह पहली बार है जब किसी देश का गृह मंत्री डोर टू डोर कैंपेन कर रहा है और लोगों से बातचीत कर रहा है'. लोगों का अमित शाह पर भरोसा है और इसलिए इस विधानसभा चुनाव में हमें हर जगह से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है'.
यह भी पढ़ें- 'आप' ने कहा- स्कूलों में पढ़ाएंगे राष्ट्रवाद का पाठ, भाजपा बोली- इसमें नया क्या
आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव में महज चंद रोज ही बचे हुए है, बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.बीजेपी राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ साथ अपने 350 से ज्यादा संसदों को चुनाव मैदान में उतार रखा है और जीत के लिए सारे तरकश आजमा रही है.