नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वे गठबंधन के लिए अब भी तैयार हैं.
दरअसल, नई दिल्ली में सात संसदीय सीटें हैं. राहुल गांधी ने लिखा है कि वे चार सीटें छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं, लेकिन समय भागा जा रहा है.
अपने जवाबी ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं, मात्र दिखावा है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि कई राज्यों में आप मोदी विरोधी वोट बांट रहे हैं. ऐसा कर आप (राहुल) मोदी जी की मदद कर रहे हैं.